Breaking News

आखिर कांग्रेस को मिला नेता प्रतिपक्ष, अजय सिंह सम्हालेंगे अब विधानसभा में विपक्ष की कमान

राज्य            Feb 23, 2017


 मल्हार मीडिया।
आखिर मध्यप्रदेश कांग्रेस को विधानसभा में अपना नेता प्रतिपक्ष मिल ही गया। लंबे समय की प्रतिक्षा और जद्दोजहद के बाद कांग्रेस में अजय सिंह राहुल के नाम पर बतौर नेता प्रतिपक्ष मुहर लग पाई।
मध्यप्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक अजय सिंह राहुल को विधानसभा का नेता प्रतिपक्ष चुना गया है। सदन में विधायक गोविंद सिंह ने इसकी सूचना दी, जिस पर संसदीय कार्यमंत्री नरोत्तम मिश्रा सहित सभी ने उन्हें बधाई दी। कुछ दिनों पहले कांग्रेस द्वारा नेता प्रतिपक्ष चुनने के लिए विधायकों और वरिष्ठ नेताओं की बैठक बुलाई गई थी।

इसमें विधायकों की राय लेकर उन्हें दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष और उपाध्यक्ष को भेज दिया गया था। उनके निर्णय के बाद ही अजय सिंह को नेता प्रतिपक्ष चुना गया। कांग्रेस विधायकों की रायशुमारी के बाद पार्टी हाईकमान ने अजय सिंह को विधायक दल का नेता घोषित कर दिया।

गौरतलब है कि पूर्व नेता प्रतिपक्ष स्वर्गीय सत्यदेव कटारे का स्वास्थ्य खराब होने और उनके निधन के बाद से अब तक कांग्रेस में प्रभारी नेता प्रतिपक्ष के भरोसे काम ही चल रहा था और यह दायित्व बाला बच्चन निभा रहे थे।

 



इस खबर को शेयर करें


Comments