मल्हार मीडिया।
मध्यप्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जिला-स्तर पर संचालित 50 उत्कृष्ट विद्यालय यानी एक्सीलेंस में विकासखण्ड-स्तर के 282 उत्कृष्ट विद्यालय और विकासखण्ड के 201 मॉडल स्कूल में कक्षा-9 में प्रवेश के लिये आवेदन एम.पी. ऑनलाइन कियोस्क के माध्यम से भरे जा रहे हैं। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 20 मार्च नियत की गयी है। आवेदन-पत्र भरे जाने की प्रक्रिया के संबंध में लोक शिक्षण संचालनालय के टेलीफोन नम्बर 0755-2581067 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
इन विद्यालयों में विज्ञान, गणित और ऑर्टस विषय की सुविधा उपलब्ध है। वर्तमान में इन विद्यालयों में कक्षा-9 से 12 तक करीब पौने दो लाख विद्यार्थी अध्ययनरत हैं। यह विद्यालय बालक और बालिका दोनों के लिये है।
Comments