Breaking News

सुधर जाओ वरना 'बिगाड़' दिए जाओगे..!

राज्य            Jan 16, 2017


सचिन शर्मा।
कटनी हवाला मामले में मप्र के मंत्री संजय पाठक और मप्र भाजपा अध्यक्ष नंद कुमार सिंह चौहान का (ओवर) कॉन्फिडेंस देखने लायक है..ये दोनों ही क्यों पूरी भाजपा और उनके मंत्रियों का मप्र में (ओवर)कॉन्फिडेंस देखने लायक है..'पार्टी विथ अ डिफरेन्स' का नारा देने वाली भाजपा के नेताओं को लग रहा है कि जब व्यापमं घोटाला 60 लोगों की जान लील लेने के बाद इनका कुछ नहीं उखाड़ पाया तो ये 500 करोड़ का हवाला दबाना क्या बड़ी बात है..

मप्र में भाजपा के मंत्रियों की बॉडी लैंग्वेज बिगड़ी हुई है..भोपाल का एक स्थानीय मंत्री तो दिन-रात शहर को रेले रहता है..उसको अपना चेहरा इतना पसंद है कि बस चले तो वो पूरे शहर में अपने पोस्टर चिपकवा दे भले ही हमें उसे देखने की इच्छा ना हो..

मप्र की जनता को भी अब समझ जाना चाहिए, जब दिग्विजय सिंह सरकार को 10 साल में उतना घमंड आ गया था फिर ये तो 15 साल पूरे करने वाले हैं..मेरे ख्याल से स्वस्थ लोकतंत्र के लिए राजनीतिक पार्टियों को समय-समय पर जमीन दिखाते रहनी चाहिए वरना ये सब आपको हमेशा जमीन पर ही बिठाए रखेंगी.. ताज़ा घटनाक्रम में जनता सरकार के विरोध में सड़कों पर आई है..इतिहास गवाह है कि जब-जब जनता सड़कों पर आई है तब-तब सरकारें जमीन पर आ गई हैं..देखते हैं यहां क्या होता है !!
फेसबुक वाल से।



इस खबर को शेयर करें


Comments