Breaking News

ब्रेड फैक्ट्री में शार्ट सर्किट से लगी आग

राज्य, राष्ट्रीय            Mar 15, 2017


मल्हार मीडिया।
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के गोविंदपुरा औद्योगिक क्षेत्र स्थित मॉडल ब्रेड की फैक्ट्री में बुधवार दोपहर करीब 12:30 बजे अचानक आग लग गई। इसकी सूचना तत्काल फैक्ट्री प्रबंधन ने नगर निगम को दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची करीब एक दर्जन से ज्यादा फायर ब्रिगेड की गाडिय़ां आग पर काबू पाने का काम कर रही है।बताया जा रहा है कि ब्रेड फैक्ट्री के अंदर स्टोर करके रखे गए करीब 4 हजार लीटर डीजल में शार्ट सर्किट के कारण आग ने भीषण रूप पकड़ा।

जानकारी के अनुसार गोविंदपुरा औद्योगिक क्षेत्र स्थित मॉडल ब्रेड की फैक्ट्री में बुधवार को आग लग गई।जिस वक्त आग लगी कई मजदूर फैक्ट्री में ही काम कर रहे थे।

फायर अलार्म बजते ही मजदूर निकलकर बाहर आए और इसकी सूचना नगर निगम को दी। नगर निगम फायर स्टेशन के कर्मचारियों ने बताया कि बुधवार दोपहर गोविंदपुरा इंडस्ट्रीयल एरिया स्थित मार्डन ब्रेड फैक्ट्री में आग लग गई।

आग शार्ट सर्किट के कारण लगी है। -आग की सूचना मिलते ही नगर निगम की एक दर्जन से ज्यादा गाड़ियां मौके पर पहुंची। मार्डन ब्रेड फैक्ट्री के कर्मचारियों ने बताया कि फैक्ट्री के अंदर इमरजेंसी के लिए करीब चार हजार लीटर डीजल स्टॉक करके रखा हुआ है।

बुधवार सुबह फैक्ट्री में हल्का शार्ट सर्किट हुआ था। शार्ट सर्किट की वजह से डीजल स्टॉक में आग लग गई। हालांकि आग में कोई जनहानि नहीं हुई है। लेकिन, लाखों के नुकसान की आशंका जताई जा रही है।



इस खबर को शेयर करें


Comments