Breaking News

डॉ. नरोत्तम मिश्र ने यूपी में नापे 50 विधानसभा क्षेत्र

राज्य            Feb 09, 2017


मल्हार मीडिया ब्यूरो।

भारतीय जनता पार्टी की ओर से उत्तरप्रदेश के कानपुर क्षेत्र के लिए प्रभारी, प्रमुख प्रचारक और मध्यप्रदेश के जनसंपर्क मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने अधिकांश विधानसभा क्षेत्र का भ्रमण पूर्ण कर लिया है। डॉ. मिश्र की सभाओं में जहां संगठन से जुड़े कार्यकर्ताओं की भीड़ उमड़ी वहीं आम जनता ने भी उनके दिलचस्प अंदाज को पसंद किया है। डॉ. मिश्र मध्यप्रदेश में गत 13 वर्ष में विभिन्न क्षेत्र में हुई प्रगति के उदाहरण भी आमजन को बता रहे हैं।

डॉ. नरोत्तम मिश्र ने आज शुक्रवार, 10 फरवरी को उत्तरप्रदेश के इटावा में आयोजित एक सभा में कहा कि उत्तरप्रदेश के यह चुनाव असामाजिक तत्वों के प्रति जनता के प्रतिरोध की अभिव्यक्ति होगा। उत्तरप्रदेश की अराजक स्थिति से आम जन परेशान हो चुके हैं। भारतीय जनता पार्टी अच्छी कानून व्यवस्था के साथ ही विकास को प्राथमिकता देकर खुशहाली लाने का काम करेगी। यूपी के बुन्देलखण्ड इलाके के साथ ही कानपुर के निकटवर्ती विधानसभा क्षेत्रों में गत तीन सप्ताह से डॉ. नरोत्तम मिश्र सघन भ्रमण, जनसंपर्क और चुनाव प्रचार कर रहे हैं।



इस खबर को शेयर करें


Comments