Breaking News

यूपी के मतदाता तय करें, कैसा राज्य चाहते हैं

राज्य            Feb 14, 2017


मल्हार मीडिया।
मध्यप्रदेश के सिंचाई मंत्री नरोत्तम मिश्र ने आज उत्तरप्रदेश के झांसी में एक सभा को सम्बोधित किया। उन्होंने चुनाव में भाजपा प्रत्याशियों को जिताने का आव्हान किया। डॉ. मिश्र ने कहा कि उत्तरप्रदेश की जनता को यह तय करना है कि आने वाले समय वे कैसा प्रदेश और देख चाहते हैं।

यूपी को अराजक स्थिति से बाहर लाने के लिए मतदाताओं को कमल के निशान पर मोहर लगानी होगी। उत्तरप्रदेश को प्रगति की ओर ले जाने के लिए भाजपा के संकल्प को पूरा करवाने में जनता सहयोग करें। डॉ. मिश्र ने पिछले एक माह से आपने प्रभार के सभी क्षेत्र में निरंतर सभाएं की है। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाकर भाजपा की विजय के लिए वातावरण तैयार किया है।

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह 15 फरवरी को ललितपुर में जनसभा को सम्बोधित करेंगे। मध्यप्रदेश के मंत्री डॉ. मिश्र ने आज ललितपुर क्षेत्र का दौरा कर अमित शाह के कल के कार्यक्रम की तैयारियां देखीं।

 



इस खबर को शेयर करें


Comments