Breaking News

सागर महापौर हुये पावर लेस, आॅडियो मामले की जांच अब लोकायुक्त के पास

राज्य            Mar 03, 2017


मल्हार मीडिया ब्यूरो सागर।
मध्यप्रदेश के सागर नगर निगम के महापौर अभय दरे के एक ठेकेदार से रिश्वत मांगने संबंधित ऑडियो के जांच में सही पाए जाने के बाद राज्य सरकार ने महापौर के वित्तीय और प्रशासनिक अधिकार छीन लिए हैं। सरकार ने मामले में और सख्त कदम उठाते हुए प्रकरण को आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (ईओडब्ल्यू) को सौंप दिया है।

सूत्रों ने यूनीवार्ता को बताया कि महापौर के खिलाफ ठेकेदार से कमीशन मांगे जाने संबंधित ऑडियो सामने आने की जांच वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी विवेक अग्रवाल को सौंपी गई थी। जांच में ऑडियो सही पाया गया है। इसके चलते राज्य सरकार ने सख्त कदम उठाते हुए महापौर के वित्तीय और प्रशासनिक अधिकारी छीन लिए हैं।

सूत्रों ने बताया कि मामले में सख्त कार्यवाही करते हुए आगे भी कदम उठाए जाएंगे। इसी के तहत प्रकरण ईओडब्ल्यू को सौंप दिया गया है। ईओडब्ल्यू जल्दी ही मामला दर्ज करके विधिवत् कार्यवाही करेगा।
लगभग ढाई साल पहले भारतीय जनता पार्टी से महापौर चुने गए अभय दरे का हाल ही में एक ऑडियो सामने आया था, जिसमें वे एक ठेकेदार से कमीशन मांगते हुए सुनाई दे रहे थे।



इस खबर को शेयर करें


Comments