मल्हार मीडिया।
मध्य प्रदेश में दो सीटों पर होने वाले उपचुनावों में उपयोग होने वाली वीवीपीएटी मशीन में गड़बड़ी पर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सलीना सिंह ने सफाई दी है। उन्होंने कहा है सब ठीक है। वीवीपेट निष्पक्ष है| उन्होंने पत्रकार वार्त कर मशीन गड़बड़ी को लेकर सफाई दी है। मशीन से बटन दबाने पर कमल की पर्ची निकलने के बाद कुछ पत्रकारों ने मुद्दा उठाया था कि पहली बार कमल क्यों आया। जिसके बाद मामला गरमा गया था। इस बीच सलीना द्वारा पत्रकारों को जेल में डाल देने की धमकी की बात भी सामने आयी थी जिसका वीडियो वायरल हुआ था। इसको लेकर सलीना ने कहा है मामले ने क्यों तूल पकड़ा इसका पता नहीं, निष्पक्ष चुनाव होगा इसके लिए सभी आश्वस्त रहें।
सलीना सिंह ने कहा वीवीपेट निष्पक्ष है, मशीन टेम्पर नहीं हो सकती। कल अटेर विधानसभा क्षेत्र में मशीन का केवल डेमो हुआ था। मॉकपोल अलग से होगा। मशीनें ठीक ठाक है इनसे छेड़छाड़ नहीं हो सकती। उन्होंने कहा मामले को चुनाव आयोग ने संज्ञान में लिया है हमने इसकी जानकारी भेजी है।
विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने भिंड मे ईवीएम के साथ पहली बार इस्तेमाल हो रही वीवीपेट मशीन के डेमो के दौरान हुई गड़बड़ी को लेकर मुख्य चुनाव आयुक्त को पत्र लिखा है। अजय सिंह का कहना है कि मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सलीना सिंह के रहते निष्पक्ष चुनाव होना संभव नहीं है उन्हें हटाकर दिल्ली से कोई अधिकारी भेजकर सलीना सिंह के पद पर नियुक्त करें ताकी चुनाव निष्पक्ष तरीके से हो सके। इस मामले पर पूरी जांच करे ऐसे में चुनावों का निष्पक्ष रुप से होना संदेहस्पद है।
वीवीपेट मशीन से कमल की पर्ची निकलने और सलीन सिंह के पत्रकारों को जेल में डालने की बात को मध्य प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता के.के. मिश्रा ने अशोभनीय और आपत्तिजनक बताया है। उन्होंने कहा कि हमे आशंका है कि अटेर और बांधवगढ़ के विधानसभा उपचुनाव निष्पक्ष नहीं हो पाएंगे।
Comments