मल्हार मीडिया ब्यूरो उमरिया।
मध्यप्रदेश के उमरिया जिला स्थित विश्व प्रसिद्ध् बांधवगढ़ टाइगर रिज़र्व के पास एक युवक पर आज एक भालू ने हमला कर दिया।उसकी गंभीर हालत को देखते हुये डॉक्टरों ने उसे जबलपुर रेफर कर दिया है। घायल के पुत्र राम प्रकाश ने बताया कि टाइगर रिज़र्व के पतौर रेंज के मझौली बीट के ग्राम कसेरू का रहने वाले मेरे पिता 45 वर्षीय राम स्वरूप दिन में मवेशी चराने गांव के ही नजदीक जंगल में गये थे। जहां लगभग 4 बजे दिन मादा भालू ने दो बच्चों के साथ उन पर हमला कर दिया।
उनकी आवाज सुनकर अन्य लोग उन्हें बचाने दौड़े और घर लेकर आये बाद में वन विभाग को सूचना दी। लगभग 1 घंटे बाद वन विभाग की गाड़ी आई और उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया। पतौर रेंज के रेंजर के बी सिंह ने कहा कि इलाज का सारा खर्च शासन उठायेगा।
गौरतलब है कि आये दिन बांधवगढ़ टाइगर रिज़र्व क्षेत्र में जानवरों द्वारा ग्रामीणों पर हमला कर घायल किया जा रहा है ऐसे में ग्रामीणों में आक्रोश पनप रहा है इसका कोई न कोई रास्ता शासन को निकालना चाहिए ताकि ग्रामीण और वन्य जीव दोनों सुरक्षित रहें।
Comments