Breaking News

उमरिया में बारात से भरी बस पलटी

राज्य            May 11, 2017


मल्हार मीडिया ब्यूरो उमरिया।
मध्यप्रदेश के उमरिया जिले के ग्राम महरोई में अनियंत्रित होकर बारात से भरी बस पलट गई। जिसमें 40 बाराती घायल हो गये। 18 को अमरपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भरती किया गया है और 4 की हालत गंभीर बनी हुई है।

कुछ बाराती कटनी जिले के बरही अस्पताल में भर्ती हैं और कुछ को कटनी रिफर कर दिया गया है। वहीं कुछ बाराती उमरिया जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मानपुर में भरती हैं।

कटनी जिले के ग्राम मुहास से उमरिया जिले के ग्राम चिल्हारी सीताराम कोल उर्फ ललवा कोल के यहां बारात आई थी और वापस बिदा होकर जाते समय हुआ हादसा। मौके पर पुलिस, 108 सभी पहुंच गये थे।

अमरपुर चौकी प्रभारी सुरेन्द्र शर्मा ने बताया कि बस चालक के लापरवाही पूर्वक चलाने के कारण हुआ हादसा, अमरपुर पुलिस चौकी और इंदवार पुलिस कार्यवाही में जुटी। महरोई मोड़ की घटना बस क्रमांक एमपी 21टी 0231 प्रिंस बस सर्विस की बस है।



इस खबर को शेयर करें


Comments