Breaking News

प्रश्नपत्र लीक पर सरकार से पूछा कांग्रेस ने मुख्यमंत्री जी यह हो क्या रहा है

राज्य            Mar 10, 2017


मल्हार मीडिया।

मध्यप्रदेश कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता के.के. मिश्रा ने व्यापमं के बाद अब कक्षा 9 -10 और 12 वीं के प्रश्न पत्र लीक हो जाने पर राज्य सरकार को घेरते हुए मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान से जानना चाहा है की आखिरकार यह हो क्या रहा है और किसके संरक्षण में नेताओं, नौकरशाहों व शिक्षा माफियाओं का कुत्सित गठजोड़ बच्चों की जिंदगी तबाह करने पर आमादा है ?

मिश्रा ने कहा कि व्यापमं में एक पीढ़ी को बर्बाद कर दिए जाने के बाद भी बेलगाम भ्रष्ट सरकार ने कोई सबक नहीं लिया है।उन्होंने प्रश्न पत्र लीक हो जाने की घटना को एक असामान्य घटना बताते हुए इसकी उच्चस्तरीय जांच की मांग करते हुए दोषियों पर रासुका के तहत कार्यवाही किये जाने की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसी पुनरावृत्ति न हो ।



इस खबर को शेयर करें


Comments