मल्हार मीडिया।
साहित्य अकादमी, नई दिल्ली द्वारा प्रकाशित मेकर्स ऑफ इंडियन लिटरेचर श्रृंखला के तहत साहित्यकार और स्वतंत्रता सेनानी कीरत बाबानी पर केन्द्रित एक पुस्तक प्रकाशित की गई है। इसके लेखक भोपाल निवासी वरिष्ठ साहित्यकार और इतिहासकार मोहन गेहानी हैं।
मध्यप्रदेश की राजधानी स्थित स्वराज भवन में एक कार्यक्रम में इसका विमोचन वरिष्ठ साहित्यकारों द्वारा किया गया। इसके साथ ही श्री गेहानी की पुस्तक ‘‘ए गेटवे टू सिंधी लिटरेचर’’ और काव्य संग्रह ‘‘लूण मिठो थी वयो’’ का विमोचन भी किया गया।
Comments