Breaking News

मिले बॉंचें में बच्चों से रूबरू हुये मिश्रा

राज्य            Feb 18, 2017


मल्हार मीडिया।
मध्यप्रदेश के जनसंपर्क और संसदीय कार्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र आज दतिया में 'मिल-बाँचें कार्यक्रम' में शामिल होकर बच्चों से रू-ब-रू हुए। डॉ. नरोत्तम मिश्र ने कहा कि पढ़ाई में अव्वल आने के लिए लक्ष्य तय करें और उसके अनुसार पढ़ाई करते हुए आगे बढ़ें।

डॉ. मिश्र ने कहा कि विद्यार्थी पढ़ाई पर अपना पूरा ध्यान दें। घर, परिवार तथा सहपाठियों की छोटी-छोटी बातों को दिल और दिमाग पर हावी न होने दें। विद्यार्थी एकमात्र पढ़ाई का लक्ष्य बनायें और सफलता हासिल करें। उन्होंने कहा कि पढ़ाई में समय का सदुपयोग करना जरूरी है। समय पर सभी कार्य करें, पढ़ाई के समय पढ़ाई और खेलों के समय खेले। उन्होंने कहा कि व्यवहार में नम्रता रखें। जनसंपर्क मंत्री ने कहा कि विद्यार्थी महापुरूषों की जीवनियों को पढ़ें और उनके जीवन-चरित्र से प्रेरणा लें। डॉ. मिश्र ने बच्चों से रूचिकर प्रश्न भी पूछे। उन्होंने बच्चों से कहा कि “यूँ जमीन पर बैठकर आसमां देखता है ,पंखों को खोल जमाना उड़ान देखता है”।

इस अवसर पर समाज-सेवियों सहित अन्य जन-प्रतिनिधि उपस्थित थे।



इस खबर को शेयर करें


Comments