मल्हार मीडिया।
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से बीना के बीच बन रही तीसरी रेलवे लाइन को हाई स्पीड ट्रेन संचालन के लिए बनाया जा रहा है, जिसमें ट्रेन की अधिकतम स्पीड 120 किलोमीटर प्रति घंटा होगी। किंतु ऐसा हो नहीं पा रहा। कुल 144 किलोमीटर के ट्रेक में 117 किलोमीटर ट्रेक का काम पूरा हो चुका है। लेकिन अभी भी ट्रेन की अधिकतम स्पीड 50 किलोमीटर प्रति घंटा से ज्यादा नहीं हो पा रही है।
इसी साल जनवरी में कमिश्नर रेलवे सेफ्टी ने दीवानगंज से सलामतपुर और सांची का निरीक्षण किया था। उसके बाद कुछ सुधार की शर्तों के साथ इस सेक्शन में अधिकतम 110 किलोमीटर प्रति घंटे से ट्रेन चलाने की अनुमति दे दी थी। अनुमति मिलने के बाद रेलवे ने दीवानगंज से सलामतपुर के बीच लगभग 10 किलोमीटर की तीसरी रेल लाइन पर मंगलवार रात को लगभग 8.35 बजे पहली ट्रेन चलाई। किंतु पहली ट्रेन को 30 की स्पीड से चलाया गया।
पहली ट्रेन के संचालन के वक्त भोपाल रेल मंडल के प्रबंधक आलोक कुमार सहित कई आला अधिकारी मौजूद रहे। मामले से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि इस सेक्शन को अभी शुरु किया गया हैं, इसलिए अधिकतम 110 की स्पीड पर ट्रेन के संचालन के लिए थोड़ा वक्त लगेगा।
उम्मीद जताई जा रही है कि विदिशा से सलामतपुर के बीच लगभग 17 किलोमीटर का ट्रेक भी अगले हफ्ते तक ट्रेन संचालन के लिए खोल दिया जाएगा। जिसके बाद भोपाल से बीना स्टेशन तक बनने वाली तीसरी रेल लाइन पूरी हो जाएगी। हालांकि अधिकतम स्पीड के लिए थोड़ा और वक्त लग सकता है।
Comments