Breaking News
Wed, 7 May 2025

खेत लौटाने के बदले किसान से साहूकार ने मांगी बहू

वामा            Jul 05, 2016


मल्हार मीडिया ब्यूरो। महाराष्ट्र के बीड में एक कर्जदार किसान ने आरोप लगाया है कि साहूकार ने गिरवी खेत लौटाने के लिए उसकी बहू और बेटी की मांग की है। पुलिस इस मामले में जांच कर रही है। मामला बीड के धारूर तहसील का है। यहां के किसान इंदर मुंडे की कुछ जमीन साहूकार भगवान बडे के पास गिरवी थी। समय पर कर्ज न चुका पाने पर साहूकार ने इंदर के खेत अपने कब्जे में ले लिए। अप्रैल में इंदर ने इसकी शिकायत पुलिस से की थी। लेकिन कोई मदद न मिलने के बाद इंदर साहूकार के पास गया और खेत छुड़ाने की गुहार लगाई। साहूकार ने उससे खेत वापस लेने की कीमत के तौर पर बेटी और बहू को उसके पास छोड़ने को कहा। साहूकार की इस हरकत के बाद इंदर अनशन प बैठ गया। महाराष्ट्र राज्य महिला आयोग की प्रमुख विजया रहाटकर ने इस मामले में आगे आकर बीड पुलिस अधीक्षक से इस संबंध में रिपोर्ट मांगी है। महिला आयोग के हरकत में आने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की है। पुलिस अधीक्षक ने कहा आरोप सिद्ध होने के बाद साहूकार के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।


इस खबर को शेयर करें


Comments