शर्मनाक:महिला आयोग सदस्य ने रेप पीड़िता के साथ ली सेल्फी सोशल मीडिया पर की पोस्ट फिर हटाई

वामा            Jun 30, 2016


मल्हार मीडिया ब्यूरो। राजस्थान में एक शर्मनाक मामला सामने आया है। जहां राज्य महिला आयोग की एक सदस्य ने न सिर्फ द्वारा दुष्कर्म पीड़िता के साथ सेल्फी खींची बल्कि उसे सोशल मीडिया पर भी डाल दिया। तस्वीर वायरल होने के बाद हंगामा मचा तो पोस्ट डिलीट भी कर दिया गया। वहीं सेल्फी के वायरल होने के बाद कांग्रेस और विभिन्न महिला संगठनों के विरोध के बाद उपजे विवाद पर आयोग की अध्यक्ष ने सदस्य से लिखित स्पष्टीकरण मांगा है। आयोग की अध्यक्ष सुमन शर्मा ने बताया कि वह जब पीड़िता से बातचीत कर रही थीं उसी दौरान आयोग की सदस्य ने इन सेल्फी को क्लिक किया। उन्होंने कहा, ‘मुझे इस बारे में पता नहीं है। मैं ऐसे कार्यों का समर्थन नहीं करती इसलिए मैंने आयोग की सदस्या से इस बारे में स्पष्टीकरण मांगा है. सदस्य को गुरुवार तक इस पर स्पष्टीकरण देने को कहा गया है।’ थाने में पुलिस अधिकारी के कमरे में आयोग की अध्यक्ष सुमन शर्मा और सदस्य सौम्या गुर्जर सेल्फी में दिखाई दे रही हैं और सेल्फी को उनके पास खड़े किसी अन्य ने लिया है। सेल्फी की तस्वीर में गुर्जर को मोबाइल पकड़े हुए और अध्यक्ष शर्मा सेल्फी खिंचवाने के लिए पोज बनाते दिखाई दे रही हैं। राज्य महिला आयोग की सदस्य सौम्या गुर्जर ने अपने फेसबुक पेज पर विवादास्पद सेल्फी शेयर की थी। इस सेल्फी के साथ सौम्या ने सफाई दी थी कि उनका सेल्फी लेना रेप पीड़िता से मिलने और मामले की जांच के लिए बतौर प्रमाण जरूरी था। हालांकि, विवाद बढ़ता देख उन्होंने ये फेसबुक पोस्ट डिलीट कर दिया।


इस खबर को शेयर करें


Comments