Breaking News

बिलाबोंग स्कूल CASE :कलेक्टर के सख्त निर्देश, गाईडलाईन का हो पालन, स्कूल बसों में महिला स्टाफ जरूरी

वामा            Sep 13, 2022


मल्हार मीडिया भोपाल।

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में  बिलाबोंग स्कूल के ड्राईवर द्वारा अबोध बच्ची से दुष्कर्म की घटना के बाद जिला प्रशासन ने सख्त रूख अपनाया है।

एक तरफ जहां आरोपी के मकान को जमींदोज कर दिया गया है वहीं कलेक्टर अविनाश लवानिया ने एसडीएम और डीईओ को सख्त निर्देश दिए हैं

उन्होंने कहा है कि स्कूल बसों में शासन द्वारा जारी गाइड लाइन का पालन कराया जाए और बच्चो और बच्चियों की सुरक्षा के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएं।

सभी स्कूल बसों में जिनमें बच्चियां आती जाती है  उनमें महिला स्टाफ जरूरी है ।

इसके साथ ही रिकार्डिंग कैमरे भी अनिवार्य है ।

इसके लिए लगातार सभी बसों की जांच की जाएं इसके लिए अलग अलग उड़न दस्ते बनाए जाए और बसों की जांच भी हो।

कलेक्टर ने आरटीओ को सभी स्कूल बसों की फिटनेस और अन्य जांच करने के भी निर्देश दिए हैं ।

स्कूलों में लड़कियों और छोटे बच्चों के लिए अलग बाथरूम और टॉयलेट हो इसकी भी जांच कराई जाए।

सभी जगह महिला स्टाफ तैनात रहे इसके लिए भी निर्देश जारी करने के लिए कहा गया है।

बच्चों को सुरक्षा देने की जिम्मेदारी स्कूल प्रबंधन की है।

 इसमें लापरवाही होने पर प्रबंधन को भी जिम्मेदार बनाया जायेगा और उनके विरुद्ध भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

 



इस खबर को शेयर करें


Comments