ट्वीट बनाम ट्विस्ट

वीथिका            Jul 10, 2015


संजय जोशी सजग राजनीति में रोज नए मुद्दे रोज नयी कहानी लिखी जाती है ट्वीट की ललित कला ने कइयों की कहानी में ट्विस्ट ला दिया है और नेताओं की तो नींद ही हराम हो गयी हैं सुबह उठते ही कोई नया ट्वीट उनका ही न आ जाये के भय से भयभीत है नया ट्वीट न जाने कौन सा भंडा फोड़ कर दे । ट्वीट की ललित कला के माध्यम से सबको ऐसा उलझा दिया है कि देश में सभी मुद्दे दब से गए । जिनके ट्वीट पर एकाउंट नहीं थे उन्होंने भी खोल लिए और चलाने वाले रख लिये क्योंकि ट्वीट का जवाब ट्वीट से ही जाना चाहिए ईंट का जवाब पत्थर की लोकोक्ति तो पुरानी हो गई है । एक ट्वीट की कीमत वह क्या जानें जो ट्वीट से घायल नहीं हुआ हो ,घायल की गति तो घायल जाने । मेरे मित्र कहने लगे कि ट्वीट के शौकीन को ही ट्वीट भारी लग रहे हैं । कुछ तो ट्वीट का ट्वीट पर जवाब देने की स्थिति में नही है । वे आगे कहने लगे कि ट्वीट करना भी एक कला है ट्वीट करो और फिर देखो मजे वर्तमान में तो ट्वीट के एक -एक अक्षर का अर्थ चैनल वाले निकल रहे हैं वे देश की सब समस्या को छोड़ कर ट्वीट की ललित कला में ही लगे हुए है और किसी को पता नहीं ट्वीट की नौटंकी कब तक चलेगी ? सत्तापक्ष और विपक्ष इस ट्वीट कला के जाल में फंसकर रोज नये ट्वीट का इंतजार करने में लगा रहता है कि कोई नया ट्वीट आये और अपना उल्लू सीधा करें ,नये कदम उठाने की योजना बनाये ,ललित कला का नया ट्वीट कुछ नया ही पासा फेंककर राजनीति को और उलझा देता है। ट्वीट की ललित कला की तारीफ करना होगी क्रिकेट की गुगली बॉल की तरह ऐसा ट्वीट आता है जैसे बल्लेबाज को समझ नहीं आता है कैसे खेले इस बॉल को, कभी भी आउट हो जाता है तो कभी आउट की जोरदार अपील होती है । ट्वीट के खिलाडी के आलराउंडर होने की झलक साफ दिखती है । अच्छे -अच्छे नेता भी संपट भूल गए कि अब क्या होगा कोई रास्ता ही नजर नहीं आ रहा है । और ट्वीट पर ट्वीट के तीर चल रहे हैं देश ट्विटर की ललित कला का कायल हो गया है ऐसा माहौल बन गया है कि हर कोई ट्वीट की ललित कला की ही बात करता नजर आता है ,नेता ,समाचार पत्र ,सोश्यल मीडिया ,न्यूज़ चैनल ,और जन सामान्य, जो राजनीति में रूचि रखते है । एक ट्वीट कैसा तूफान ला सकता है और नेताओं की कहानी में ट्विस्ट ।


इस खबर को शेयर करें


Comments