Breaking News

2000 के नोट होंगे सीमित, 200 रुपये के नोट जारी किए जाएंगे - गंगवार

बिजनस            Jul 28, 2017


मल्हार मीडिया ब्यूरो।

इन अटकलों के बीच कि सरकार 2000 रुपये का नोट बंद करने की योजना बना रही है, वित्त राज्यमंत्री संतोष कुमार गंगवार ने कहा है कि इसे प्रचलन से हटाने की कोई जानकारी नहीं है। उन्होंने कहा कि जल्द ही 200 रुपये के नोट जारी किए जाएंगे।

गंगवार ने एक साक्षात्कार में कहा कि "2000 रुपये के नोट को बंद करने की जानकारी नहीं है। इसकी छपाई कम करने का मामला अलग है लेकिन इसकी भी पुष्टि आरबीआई (भारतीय रिजर्व बैंक) ही करेगा। आरबीआई 2000 रुपये के नोट के बारे में जानकारी देगा।"

मीडिया में इस आशय की रिपोर्ट आईं हैं कि सरकार ने दो हजार रुपये के नोट की छपाई अब रोक दी है।

2000 रुपये के नोट की छपाई बंद करने का मामला 26 जुलाई को संसद में भी उठा था। विपक्षी पार्टियों ने वित्त मंत्री अरुण जेटली से पूछा था कि क्या सरकार 2000 के नोट को विमुद्रीकृत करने जा रही है या फिर यह कि क्या इसकी छपाई रोक दी गई है, लेकिन उन्होंने इसका जवाब देने से इनकार कर दिया था।

उद्योग विशेषज्ञों का कहना है कि सरकार 2000 के नोट को सीमित करने पर विचार कर रही है, लेकिन जो छप चुके हैं वे प्रचलन में बने रहेंगे। 200 रुपये का नोट लाकर छोटे नोटों के प्रचलन में तेजी लाई जाएगी।

गंगवार ने आगे कहा कि 200 रुपये के नोट की छपाई पहले ही शुरू हो चुकी है। यह जल्द ही प्रचलन में आएंगे। उन्होंने कहा कि 200 के नोट लाने का मकसद चलन में कम मूल्य की मुद्रा को बढ़ावा देना है।

एक शीर्ष सरकारी अधिकारी ने आईएएनएस को नाम न छापने की शर्त पर कहा कि 200 रुपये का नोट बाजार में अगस्त में आएगा।

भारतीय स्टेट बैंक ने अपनी इकोरैप रिपोर्ट में हाल में ही कहा था कि 200 के नोट आने से छोटे और बड़े नोट के बीच का नोट आ जाएगा, जिससे छुट्टे की परेशानी दूर होगी।

नोटबंदी के बाद ऐसी खबरें आईं कि लोगों को 2000 रुपये के नोट का छुट्टा कराने में परेशानी हो रही है, क्योंकि 100 रुपये और 500 रुपये के नोट पर्याप्त मात्रा में मौजूद नहीं हैं।



इस खबर को शेयर करें


Comments