Breaking News

माईक्रोसॉफ्ट,एपल,गूगल सहित 97 कंपनियां ट्रंप के खिलाफ पहुंची अदालत

बिजनस, राष्ट्रीय            Feb 05, 2017


मल्हार मीडिया डेस्क।

माइक्रोसॉफ्ट, एपल और गूगल समेत सिलिकॉन वैली की करीब 97 कंपनियों ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के विवादित आव्रजन कार्यकारी आदेश के खिलाफ अमेरिकी अदालत का रुख किया है और इसे कानून और संविधान का 'उल्लंघन' बताया है।

अदालत में रविवार को दाखिल किए गए दस्तावेज के अनुसार अमेरिका में प्रवेश करने के नियमों में अचानक किए गए बदलाव से अमेरिकी कंपनियों को बहुत नुकसान पहुंचा है। इस दस्तावेज का समर्थन ट्विटर, नेटफ्लिक्स और उबर ने भी किया है।

सीएनएनमनी की खबर के अनुसार यह दस्तावेज रविवार को नाइंथ कोर्ट ऑफ अपील्स में दाखिल किया गया। अदालत ने अमेरिकी सरकार ट्रंप यात्रा प्रतिबंध को फिर से लागू करने की याचिका के पक्ष में फैसला देने से मना कर दिया।

इस प्रस्ताव के पक्ष में तकनीकी कंपनी फेसबुक, ईबे और इंटेल के साथ-साथ गैर तकनीकी कंपनी लेवी स्ट्रॉस और चोबानी भी शामिल हैं।



इस खबर को शेयर करें


Comments