मल्हार मीडिया ब्यूरो।
एयर इंडिया की घरेलू उड़ानों के इकोनॉमी क्लास में अब सिर्फ शाकाहारी व्यंजन परोसे जा रहे हैं। विमानन कंपनी ने सोमवार को कहा कि उसने अपनी सभी घरेलू उड़ानों के इकोनॉमी क्लास में मांसाहारी भोजन परोसना पूरी तरह बंद कर दिया है। विमानन कंपनी ने एक बयान में कहा, "एयर इंडिया ने अपनी घरेलू उड़ानों के इकोनॉमी क्लास में मांसाहारी भोजन नहीं देने का फैसला किया है।"
एयर इंडिया के अनुसार, इससे भोजन की बर्बादी रोकने व लागत कम करने में मदद मिलेगी। साथ ही खानपान को बेहतर बनाने में भी मदद मिलेगी।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह कदम बीते सप्ताह लागू किया गया।
अधिकारी ने कहा, "इस कदम का उद्देश्य लागत कम करने के साथ-साथ विमान के केबिन का भार कम करना है। इससे चालक दल के सदस्यों को बेहतर बोर्ड सेवा प्रदान करने में भी मदद मिलेगी। साथ ही भोजन की बर्बादी भी रोकी जा सकेगी।"
साल 2016 में एयर इंडिया ने लघु अवधि (करीब 90 मिनट की उड़ानें) की उड़ानों के इकोनॉमी क्लास में मांसाहारी भोजन देना बंद कर दिया था।
Comments