मल्हार मीडिया ब्यूरो।
पुलिस ने श्रीनगर में वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के विरोध में धरना कर रहे व्यापारियों को विधानसभा परिसर के बाहर हिरासत में ले लिया। पुलिस ने कई व्यापारिक संघों के प्रमुखों को हिरासत में ले लिया।
विधानसभा में जीएसटी के क्रियान्वयन पर चर्चा के लिए सदन के चार दिवसीय विशेष सत्र का आयोजन किया गया है, जो मंगलवार से शुरू हो रहा है।
विधानसभा स्पीकर कविंद्र गुप्ता और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के मंत्री अब्दुल रहमान वीरी द्वारा सत्र की कार्यवाही की लाइव रिपोर्टिग में कोई अवरोध उत्पन्न नहीं किए जाने के आश्वासन के बाद ही मीडियाकर्मियों ने विधानसभा की प्रेस गैलरी में प्रवेश किया।
इससे पहले मीडियाकर्मियों ने प्रेस गैलरी में कैमरा और मोबाइल फोन लेकर प्रवेश करने पर मनाही के बाद सदन से बर्हिगमन कर दिया था।
जम्मू एवं कश्मीर एकमात्र राज्य है, जहां अभी तक जीएसटी लागू नहीं हुआ है।
Comments