Breaking News
Tue, 6 May 2025

कच्चा तेल 49.38 डॉलर प्रति बैरल पर

बिजनस            Jul 27, 2017


मल्हार मीडिया ब्यूरो।

भारतीय बास्केट के कच्चे तेल की अंतर्राष्ट्रीय कीमत बुधवार को 49.38 डॉलर प्रति बैरल दर्ज की गई। यह मंगलवार को दर्ज कीमत 47.92 डॉलर प्रति बैरल से अधिक रही। पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय के अधीनस्थ पेट्रोलियम नियोजन एवं विश्लेषण प्रकोष्ठ (पीपीएसी) ने गुरुवार को यह जानकारी दी।

रुपये के संदर्भ में भारतीय बास्केट के कच्चे तेल की कीमत बुधवार को बढ़कर 3181.31 रुपये प्रति बैरल हो गई, जबकि मंगलवार को यह 3084.05 रुपये प्रति बैरल थी। रुपया बुधवार को कमजोर होकर 64.42 रुपये प्रति डॉलर के स्तर पर बंद हुआ, जबकि मंगलवार को यह 64.36 रुपये प्रति डॉलर था।



इस खबर को शेयर करें


Comments