Breaking News

पर्यटन से विदेशी मुद्रा में 14,692 करोड़ रुपये की आमदनी

बिजनस            May 23, 2017


मल्हार मीडिया ब्यूरो।

पर्यटन से विदेशी मुद्रा आमदनी (एफईई) अप्रैल में 14,692 करोड़ रुपये रही, जबकि पिछले साल अप्रैल में यह 11,495 करोड़ रुपये और साल 2015 के अप्रैल में 10,091 करोड़ रुपये थी। पर्यटन मंत्रालय ने सोमवार को यह जानकारी दी। मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि साल 2016 के अप्रैल के मुकाबले 2017 के अप्रैल में रुपये के लिहाज से एफईई की वृद्धि दर 27.8 फीसदी दर्ज की गई, जबकि 2015 के अप्रैल के मुकाबले 2016 के अप्रैल में यह वृद्धि दर 13.9 फीसदी आंकी गई थी।

बयान में बताया गया कि जनवरी-अप्रैल 2017 के दौरान एफईई 18.9 फीसदी की वृद्धि के साथ 61,605 करोड़ रुपये आंकी गई, जबकि जनवरी-अप्रैल 2015 की तुलना में जनवरी-अप्रैल 2016 में यह 15.2 फीसदी की वृद्धि के साथ 51,812 करोड़ रुपये दर्ज की गई थी।

साल 2017 के अप्रैल के दौरान डॉलर के लिहाज से एफईई 2.278 अरब डॉलर आंकी गई, जबकि 2016 के अप्रैल में यह 1.726 अरब डॉलर और 2015 के अप्रैल में यह 1.609 अरब डॉलर दर्ज की गई थी।

2016 के अप्रैल के मुकाबले 2017 के अप्रैल में डॉलर के लिहाज से एफईई की वृद्धि दर 32.0 फीसदी रही, जबकि 2015 के अप्रैल की तुलना में 2016 के अप्रैल में यह वृद्धि 7.3 फीसदी रही थी।

जनवरी-अप्रैल 2017 के दौरान एफईई 20.5 फीसदी की वृद्धि के साथ 9.275 अरब डॉलर आंकी गई, जबकि जनवरी-अप्रैल 2015 की तुलना में जनवरी-अप्रैल 2016 में यह 6.7 फीसदी की वृद्धि के साथ 7.697 अरब डॉलर दर्ज की गई थी।



इस खबर को शेयर करें


Comments