मल्हार मीडिया ब्यूरो।
राजस्व विभाग ने गुरुवार को कहा कि 60.5 लाख निकायों ने जीएसएटी(GST) प्रणाली में अपना पंजीकरण कराया है और बाकी करदाताओं के लिए एक जून से यह फिर 15 दिनों के लिए खुलेगा।
वस्तु एवं सेवा कर नेटवर्क (जीएसटी) में करदाताओं के पंजीकरण की प्रक्रिया 30 अप्रैल को निलंबित कर दी गयी थी। सरकार की मंशा एक जुलाई से वस्तु एवं सेवाकर लागू करने की है।
एक आधिकारिक बयान में कहा गया है, ‘‘30 अप्रैल, 2017 तक, जब पंजीकरण का पहला चरण समाप्त हुआ, 84 लाख में से 60.5 लाख ने पंजीकरण करवाया था। करदाताओं को पंजीकरण का एक और मौका देने के लिए एक जून, 2017 से खिड़की फिर खुलेगी।’’
Comments