मल्हार मीडिया डेस्क।
देशभर में आज इतिहास में पहली बार सोना रिकॉर्ड 85 हजार रुपए पार हो चुका है. यह कड़ी आम बजट आने के बाद से ही जारी थी और मार्केट सुपर एक्टिव है. सोने और चांदी के भाव आसमानी दौड़ लगाए हुए है और दाम रिकॉर्ड तोड़ रहे है. झीलों के शहर भोपाल में आज शनिवार (8 फरवरी) को भारतीय बुलियन के मुताबिक, बाजार शुरू होने तक 22 कैरेट की कीमत 77,220 रुपए प्रति 10 ग्राम है, जो बीते दिन 76,950 रुपए पर कारोबार कर रहा था.
इसके अलावा राजधानी भोपाल में आज 24 कैरेट के दाम 84,940 रुपए पहुंच गए हैं, जो बीते दिन 84,470 रुपए प्रति 10 ग्राम थे. सोना पिछले कई दिनों से 7वें आसमान पर चढ़ा हुआ है. वहीं राजधानी भोपाल में आज सफेद चमकदार चांदी बाजार खुलने तक 95,560 रुपए पर कारोबार कर रही है, जो बीते दिन 95,560 रुपए प्रति किलो थी.
अब बात करें तो देशभर में रिकॉर्ड पहली बार राजधानी नई दिल्ली में 24 कैरेट सोने के दाम आज 85 हजार पार हो गए है, वहीं पिछले दो हफ्ते में सोने के भाव 3210 रुपए तक बढ़े है और थमने का नाम नही ले रहे है. आज येलो मेटल कहे जाने वाले सोने के शुरुआती कारोबार में ऐतिहासिक बढ़त दिखी है, 24 कैरेट सोना अपने रिकॉर्ड रन में 85,010 प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया है, जो बीते दिन 84,880 रुपए प्रति 10 ग्राम था. वहीं नई दिल्ली में आज चांदी की चमक में लगातार तीसरे दिन गिरावट दर्ज हुई है और यह धातु प्रति किलो 95,630 रुपए पर बिक रही है, जो बीते दिन 95,840 रुपए पर बिक रही थी.
अगर आप सोने के गहने खरीदने जा रहे हैं तो कभी भी क्वालिटी से समझौता न करें. हॉलमार्क देखकर ही गहने खरीदें, क्योंकि यही सोने की सरकारी गारंटी है. भारत में ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स हॉलमार्क का निर्धारण करता है. हर कैरेट के हॉलमार्क अंक अलग होते हैं, जिसे ध्यान से रखकर ही सोना खरीदें. अगर आप ऐसा नही करते हैं तो आपके सोने में मिलावट भी हो सकती है तो हमेशा जांच परख कर ही खरीदी करें.
देश-दुनिया में पिछले एक महीने में सोने के दाम आसमान छू रहे हैं. इंटरनेशनल मार्केट में अमेरिका के अमेरिकन फेडरल रिजर्व ने अपने नियमों में बदलाव किया था, जिसके बाद से मार्केट तेज है. इस फैसले के बाद से ही सोने-चांदी के दामों में खासा असर देखने को मिल रहा है और इंटरनेशनल गोल्ड मार्केट में रिकॉर्ड बढ़ोतरी जारी है. इसके साथ ही भारतीय आम बजट के बाद से अस्थिरता और बढ़ गई है. अब अगर आप गोल्ड खरीदी की सोच रहे हैं तो फटाफट खरीद ले, क्योंकि आने वाले दिनों में सोना और भी रिकॉर्ड महंगाई छु सकता है. बाजार के ट्रेंड की माने तो इस साल के अंत तक सोना 80 हजार पार कर सकता है.
Comments