मल्हार मीडिया ब्यूरो।
भारतीय रिजर्व बैंक ने कहा कि स्वर्ण आरक्षित भंडार में भारी गिरावट के कारण देश का विदेशी मुद्रा भंडार सात जनवरी को समाप्त सप्ताह में 1.14 अरब डॉलर घटकर 359.15 अरब डॉलर रह गया।
इससे पूर्व के सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 62.55 करोड़ डॉलर बढ़कर 360.29 अरब डॉलर पर पहुंच गया था। रिजर्व बैंक ने कहा कि पिछले कई सप्ताह तक अपरिवर्तित रहने के बाद देश का स्वर्ण आरक्षित भंडार समीक्षाधीन सप्ताह में 1.39 अरब डॉलर घटकर 18.58 अरब डॉलर रह गया।
समीक्षाधीन सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार का महत्वपूर्ण हिस्सा विदेशी मुद्रा आस्तियां (एफसीए) 24.18 करोड़ डॉलर बढ़कर 336.82 अरब डॉलर की हो गयीं।
विदेशी मुद्रा भंडार 30 सितंबर 2016 को समाप्त सप्ताह में सर्वकालिक उच्च स्तर 371.99 अरब डॉलर को छू गया था।
Comments