मल्हार मीडिया ब्यूरो।
खाद्य कीमतों में बड़े पैमाने पर गिरावट के चलते थोक मूल्य कीमतों पर आधारित देश की सालाना महंगाई दर में गिरावट दर्ज की गई है। जून में यह 0.90 प्रतिशत रही।
वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय द्वारा शुक्रवार को जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, संशोधित आधार वर्ष 2011-12 के साथ थोक मूल्य सूचकांक (डब्ल्यूपीआई) पर आधारित मुद्रास्फीति दर जून 2017 में गिरकर 0.90 प्रतिशत हो गई, जबकि मई में यह 2.17 प्रतिशत थी।
Comments