मल्हार मीडिया ब्यूरो।
देश के थोक मूल्य सूचकांक (डब्ल्यूपीआई) पर आधारित महंगाई दर अगस्त महीने में लगभग दोगुनी होकर 3.24 फीसदी रही है। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, जुलाई में थोक महंगाई दर 1.88 फीसदी रही थी जबकि अगस्त 2016 में यह दर 1.09 फीसदी थी।
अगस्त महीने के दौरान थोक महंगाई में तेज इजाफा देखने को मिला है। अगस्त महीने में थोक महंगाई 1.88 फीसद से बढ़कर 3.24 फीसद हो गई। खाद्य महंगाई दर में दोगुने से ज्यादा की बढ़ोतरी देखने को मिली है। महीने दर महीने आधार पर अगस्त में खाद्य महंगाई दर 2.15 फीसद से बढ़कर 5.75 फीसद हो गई है। मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर की महंगाई दर 2.18 फीसद से बढ़कर 2.45 फीसद हो गई, जबकि प्राइमरी आर्टिकल से जुड़ी महंगाई दर 0.46 फीसद से बढ़कर 2.66 फीसद हो गई। अगर कोर इन्फ्लेशन की बात की जाए तो यह 2.1 फीसद से बढ़कर 2.05 फीसद हो गई है।
फ्यूल प्राइज से जुड़ी महंगाई दर की बात करें तो यह मासिक आधार पर 4.3 फीसद से बढ़कर 9.9 फीसद हो गई है, जबकि दालों की महंगाई दर मासिक आधार पर (-)30.16 फीसद पर आ गई है जो कि पहले (-) 32.56 फीसद पर थी। थोक मूल्य मुद्रास्फीति (3.24 फीसद) का यह स्तर बीते चार महीनों का उच्चतम है। डेटा के मुताबिक मुद्रास्फीति में यह उछाल खाद्य और ईंधन उत्पादों की कीमतों में तेजी के चलते देखने को मिला है।
अगस्त महीने के दौरान रिटेल महंगाई दर 3.36 फीसद रही है। जुलाई में रिटेल महंगाई दर 2.36 फीसदी रही थी। वहीं शहरी इलाकों की महंगाई दर 2.17 फीसद से बढ़कर 3.35 फीसद रही है। गौरतलब है कि जुलाई महीने के दौरान रिटेल महंगाई दर 2.36 फीसद रही थी। महीने दर महीने आधार पर अगस्त में ग्रामीण इलाकों की रिटेल महंगाई दर 2.41 फीसदी से बढ़कर 3.3 फीसदी रही है। वहीं अगस्त में सब्जियों की रिटेल महंगाई दर -3.57 फीसदी से बढ़कर 6.16 फीसदी रही है। महीने दर महीने आधार पर अगस्त में दालों की रिटेल महंगाई दर -24.75 फीसदी के मुकाबले -24.43 फीसदी रही है।
Comments