Breaking News

इंटेल कॉरपोरेशन भारत में 1100 करोड़ रुपये का निवेश करेगी

बिजनस            Jun 14, 2017


मल्हार मीडिया ब्यूरो।

दुनिया की अग्रणी चिप निर्माता कंपनी इंटेल कॉरपोरेशन बेंगलुरू में अपने शोध और अनुसंधान (आर एंड डी) केंद्र के विस्तार के लिए 1,100 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। इंटेल इंडिया की महाप्रबंधक निवरुति राय ने भारत में कंपनी के निवेश और विस्तार योजनाओं को लेकर एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, "हम भारत में अपनी विस्तार योजना के तहत बेंगलुरू में अपने आगामी आर एंड डी सेंटर में 1,100 करोड़ रुपये का निवेश कर रहे हैं।"

नया आर एंड डी केंद्र शहर के दक्षिण पूर्वी उपनगर में आठ एकड़ के परिसर में बनेगा। इससे आगामी 18 महीनों में 3,000 नौकरियों के सृजन की संभावना है।

चिप निर्माता कंपनी इससे पहले 2016 तक देश में दो अरब डॉलर का निवेश कर चुकी है।

इंटेल की भारतीय सहायक कंपनी में कार्यरत 7,000 इंजीनियर कंपनी के वैश्विक ग्राहकों के लिए सेमीकंडक्टर चिप्स तैयार करते हैं।

इस मौके पर कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री प्रियांक खड़गे भी उपस्थित थे।



इस खबर को शेयर करें


Comments