मल्हार मीडिया ब्यूरो।
औद्योगिक संगठन लार्सन एंड टूब्रो (एलएंडटी) को मुंबई महानगरीय क्षेत्र विकास प्राधिकरण (एमएमआरडीए) ने मुंबई ट्रांस-हार्बर लिंक (एमटीएचएल) के 'पैकेज 1 और 3' के निर्माण का 8,650 करोड़ रुपये का आर्डर दिया है। औद्योगिक संगठन ने मुताबिक, यह उसकी हैवी सिविल इंफ्रास्ट्रकचर कंपनी के निर्माण इकाई को दिया गया है।
कंपनी ने एक बयान में कहा, "पैकेज 1 में सेवरी में एक मल्टी-लेवल इंटरचेंज तथा सेवरी से मुंबई बे तक एक 6 लेन के पुल का निर्माण शामिल है, जिसकी लंबाई 10.38 किलोमीटर होगी। यह सेवरी मड फ्लैट्स, पी पाउ जेट्टी और थाने क्रीक चैनल से गुजरेगी।"
बयान में कहा गया, "यह आर्डर आईएचआई कॉरपोरेशन जापान की भागीदारी में हासिल हुआ है, जो भारत में अपनी तरह के पहले ऑर्थोट्रोपिक स्टील डेक क्रासिंग का निर्माण कर रही है।"
बयान में बताया गया, "एल एंड टी को मिले पैकेज 3 में नवी मुंबई में एक 6 लेन के जमीन के ऊपर पुल का निर्माण शामिल है, जिसकी लंबाई 3.6 किलोमीटर होगी और यह नेशनल हाइवे 4बी को स्टेट हाइवे 54 से जोड़ेगी। इसके अलावा इस पर इंटरचेंज, रेल ओवरब्रिज और टोल प्लाजा का निर्माण किया जाएगा।"
Comments