मल्हार मीडिया ब्यूरो।
नोकिया एक बार फिर से विश्व बाजार में छाने को तैयार है। नोकिया द्वारा हाल ही पहला एंड्रायड आधारित Nokia 6 स्मार्टफोन बाजार में उतारा है। नोकिया 6 के बाजार में आते ही ग्राहकों ने इसे हाथों हाथ लिया है। इसके बाद अब नोकिया एक और धमाकेदार एंड्रायड फोन बाजार में लाने वाला है। अगर बाजार में चल रही खबरों की माने तो ये फोन बैटरी, कैमरा और तकनीक के आधार पर जबरदस्त होगा।
नोकिया के इस फोन का नाम नोकिया P1 बताया जा रहा है। नोकिया इसे स्पेन के बार्सिलोना में होने जा रहे शो 'मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस' (MWC 2017) में पेश कर सकता है। मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 27 फरवरी से शुरू हो रही है।
रूस की वेबसाइट वर्केट के मुताबिक नोकिया P1 एक हाई-एंड स्मार्टफोन है। इस स्मार्टफोन में 6 जीबी रैम लगाई गई है। इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। इस फोन में एचडी 5.3 इंच के डिस्प्ले के साथ गोरिल्ला ग्लास 5 लगा हुआ है।
नोकिया ने फोन के कैमरे को काफी पावरफुल बनाया है। अगर वेबसाइट की माने तो इसमें 22.6 मेगापिक्सल बैक कैमरे का इस्तेमाल किया गया है।
इसके साथ ही यह डस्ट और वॉटर रेजिस्टंट भी होगा। इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर और फास्टचार्जिंग टेक्नॉलजी का इस्तेमाल किया गया है। नोकिया इस फोन में बैटरी पावर का खास ख्याल रखा है। इसमें 3500mAh की बैटरी भी मौजूद होगी। यह एंड्राइड 7.0 नूगा ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित होगा।
रूस की वेबसाइट वर्केट के मुताबिक इसके दो संस्करण मार्केट में आएँगे। 128 जीबी मेमोरी वाले फोन की कीमत 54,500 रुपए और 256 जीबी फोन की कीमत लगभग 64,700 के आसपास होगी।
Comments