Breaking News

होमलोन ग्राहक ध्यान दें : एसबीआई का सस्ते कर्ज का तोहफा

बिजनस            May 09, 2017


मल्हार मीडिया ब्यूरो।

देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने सस्ते मकानों के आवास कर्ज पर ब्याज में 0.25 प्रतिशत तक की कटौती की है। देश का यह सबसे बड़ा बैंक होमलोन मार्केट में सबसे आगे हैं और इसकी हिस्सेदारी 26 प्रतिशत है। यदि आपको होमलोन लेना हैं तो स्टेट बैंक की इस कर्ज कटौती से जुड़ी खास बातें और साथ ही यह भी जानें कि अन्य बड़े बैंक किस दर पर होमलोन दे रहे हैं।

सरकार की नई योजना के तहत 30 लाख रुपये से कम का होम लोन सस्ते मकानों की श्रेणी में आएगा और इस पर वार्षिक 2.67 लाख रुपये की सब्सिडी मिलेगी। ईएमआई में 530 रुपये की बचत होगी। ब्याज दर में 0.25 प्रतिशत की कमी होगी। इस योजना के तहत महिला ग्राहकों को अब 8.35 प्रतिशत की दर पर आवास कर्ज उपलब्ध होगा। बैंक की होम लोन दर अभी 8.60 प्रतिशत थी जो अभी तक के हिसाब से सबसे कम थी। इस कटौती के बाद यह अब और कम हो गई है।

होम लोन बाजार का दूसरा सबसे बड़ा कारोबारी एचडीएफसी महिला ग्राहकों को 75 लाख रुपये तक का होम लोन 8.65 प्रतिशत की दर पर उपलब्ध करा रहा है। अन्य वर्ग के ग्राहकों से बैंक 8.7 प्रतिशत ब्याज ले रहा है।

निजी क्षेत्र का सबसे बड़ा बैंक आईसीआईसीआई बैंक इतनी ही न्यूनतम दर की पेशकश कर रहा है।

पुरुष ग्राहकों के लिए यह सीमित अवधि की योजना 31 जुलाई तक के लिये उपलब्ध है। इसमें वेतनभोगी वर्ग के लिए ब्याज दर 0.20 प्रतिशत घटाकर 8.40 प्रतिशत की गई है जबकि गैर-वेतनभोगी वर्ग के लिये इसमें 0.15 प्रतिशत की कटौती की गई है।



इस खबर को शेयर करें


Comments