Breaking News

आर्मी की सीएसडी कैंटीन में पतंजलि का आंवला जूस हुआ बैन

बिजनस            Apr 24, 2017


मल्हार मीडिया ब्यूरो।
आर्मी की कैंटीन सीएसडी, यानी कैंटीन स्टोर्स डिपार्टमेंट ने अपने यहां बाबा रामदेव वाले पतंजलि का आंवला जूस बेचने पर रोक लगा दी है। एक सरकारी लैब्रेटरी की रिपोर्ट के बाद कैंटीन ने ये फैसला लिया है। क्योंकि पतंजलि आंवला जूस क्वालिटी के मानकों पर खरा नहीं उतरता।

3 अप्रैल 2017 को सीएसडी ने अपने सभी डिपो को एक लेटर लिखा है, जिसमें कहा कि वे मौजूदा स्टॉक के लिए एक डेबिट नोट बनाएं, ताकि प्रोडक्ट को वापस किया जा सके। जब पतंजलि आयुर्वेद ने मार्केट में कदम रखा था तो जो प्रोडक्ट बाजार में उतारे थे, उनमें से एक आंवला जूस भी था। और ये आंवला की कामयाबी ही थी कि इसके बाद पतंजलि ने बाजार में दो दर्जन से ज्यादा कैटिगरीज में प्रॉडक्ट उतार दिए थे। पतंजलि ने अपने प्रोडक्ट्स को बाकी कंपनियों के मुकाबले स्वास्थ्य के लिए बेहतर होने का दावा किया था।

इकॉनोमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक दो अफसरों का कहना है कि इस प्रोडक्ट की जांच कोलकाता की सेंट्रल फूड लेबोरेटरी में की गई। जांच में उसे इस्तेमाल के लिए सही नहीं पाया गया। पतंजलि ने आर्मी की सभी कैंटीनों से आंवला जूस को वापस ले लिया है।

कोलकाता की रेफरल गवर्नमेंट लेबोरेटरी वही लैब है, जिसने दो साल पहले मैगी नूडल्स में गड़बड़ी की बात कही थी। इस लैब ने घोषणा की थी कि उसने नेस्ले मैगी नूडल्स के सैंपल्स में लेड की मात्रा लिमिट से ज्यादा पाई। जिसका नतीजा ये हुआ था कि नेस्ले को पूरे भारत से मैगी ब्रैंड को वापस लेना पड़ा था। कंपनी ने फूड सेफ्टी ऐंड स्टैंडर्ड्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एफएसएसएआई) के ऑर्डर की न्यायिक समीक्षा के लिए कानूनी याचिका दायर की थी। इससे पहले भी पतंजलि आयुर्वेद अपने प्रोडक्ट की क्वालिटी को लेकर चर्चा में रह चुका है। इससे पहले बिना लाइसेंस के नूडल्स और पास्ता बेचने के लिए रेग्युलेटर्स के साथ विवादों में घिरी है।

16 अगस्त साल 2012 में उत्तराखंड के फ़ूड सेफ्टी डिपार्टमेंट ने एक पतंजलि के आउटलेट पर छापा मारकर सरसों तेल, नमक, बेसन, शहद, काली मिर्च और पाइन एप्पल जैम के सैंपल भरे थे। इनको उत्तराखंड की राजकीय प्रयोगशाला में जांच को भेजा था। इसमें सभी उत्पादों में ‘मिस-ब्रांडिंग’ और ‘मिस-लीडिंग’ का दोषी पाया गया था, यानि उत्पादों के लेवल पर किए गए दावे झूठे और भ्रामक बताए गए थे. इस रिपोर्ट के सामने आने के बाद पतंजलि का कहना था कि जिन प्रोडक्ट की जांच हुई वो प्रोडक्ट पतंजलि के हैं ही नहीं।

पिछले साल भी एफएसएसएआई ने सेंट्रल लाइसेंसिंग अथॉरिटी को निर्देश दिया था कि वह पतंजलि को उसके खाद्य तेल ब्रैंड के एड को लेकर ‘कारण बताओ’ नोटिस जारी करे। उस विज्ञापन पर गुमराह करने वाली जानकारी देने का इल्ज़ाम था।

 

 



इस खबर को शेयर करें


Comments