मल्हार मीडिया ब्यूरो।
नोटबंदी के 50 दिन बाद कार्ड पर दी जाने वाली सहूलियतें वापस होने के चलते एटीएम से निकासी महंगी हो गई है। हालांकि, सरकार ने एटीएम से निकासी 2,500 से बढ़ाकर 4,500 रुपये कर दी है, लेकिन अपने बैंक के एटीएम से पांच और दूसरे बैंक से तीन निकासी के बाद पहले की तरह शुल्क लेने लगे हैं। ऐसे में एटीएम से कैश की निकासी महंगी पड़ रही है।
बैंक एटीएम निकासी सीमा के बाद प्रति निकासी 15 से 20 रुपये शुल्क वसूलते हैं। पहले एक बार में 10,000 रुपये तक निकल जाते थे, जो राशि सीमा तय होने पर महज 4,500 रुपये ही निकल पा रहा है। इस तरह निकासी सीमा के बाद 9,000 रुपये के लिए 40 रुपये चुकाने पड़ रहे हैं, जबकि पहले तय सीमा के बाद महज 20 रुपये ही देने पड़ते थे। इसके अलावा नोटबंदी को देखते हुए सरकार ने 30 दिसंबर तक एटीएम से राशि निकालने की संख्या पर शुल्क भी हटा दिया था। रिजर्व बैंक प्रवक्ता ने भी कहा है कि नई तैयारी को लेकर कोई चर्चा नहीं है। ऐसे में बैंक नोटबंदी से पहले की व्यवस्था की तरह एटीएम से तय सीमा से अधिक बार निकासी के लिए शुल्क लेंगे।
बैंकों ने कार्ड पर शुल्क लगाना शुरू किया
कुछ बैंकों ने डेबिट कार्ड के इस्तेमाल करने पर लेन-देन शुल्क लगाना फिर से शुरू कर दिया है। इस बारे में सरकार या रिजर्व बैंक से कोई स्पष्ट निर्देश जारी नहीं किए जाने से बैंक ऐसा कर रहे हैं। मर्चेट छूट दर (एमडीआर) बैंक दुकानदार से वसूलते हैं।
नोटबंदी के दौरान 2.5 हजार रुपये प्रति दिन के हिसाब से महीने में 75 हजार रुपये तक बिना शुल्क निकाल सकते थे। हालांकि सरकार ने एक सप्ताह यानी सात कारोबारी दिवस में 24 हजार रुपये की सीमा तय कर रखी है। 30 दिसंबर तक किसी बैंक के एटीएम से निकासी पर कोई शुल्क नहीं था।
अपने बैंक के एटीएम से पांच बार में 4.5 हजार रुपये के हिसाब से महीने में बिना शुल्क 22,500 रुपये निकाल सकते हैं। वहीं दूसरे बैंक के एटीएम से तीन बार में 13,500 रुपये निकाल सकेंगे। इस तरह बिना शुल्क के कुल 36 हजार रुपये महीने में एटीएम से निकाल सकते हैं। इसके बाद 15 से 20 रुपये शुल्क देना होगा। यदि पहले की तरह 75 हजार रुपये एटीएम से निकालने हों तो 39,000 रुपये के लिए नौ बार अतिरिक्त एटीएम इस्तेमाल करने पर 15 रुपये के हिसाब से 135 रुपये शुल्क चुकाना होगा।
नोटबंदी से पहले सामान्य तौर पर एटीएम से एक बार में 10 हजार रुपये निकलते थे। इस तरह आप अपने बैंक के एटीएम से 50 हजार रुपये और दूसरे बैंक के एटीएम से 30 हजार रुपये तक बिना शुल्क के निकाल सकते थे। वर्तमान हालात में अपने बैंक के एटीएम से 50 हजार रुपये निकालने के लिए सात बार अतिरिक्त इस्तेमाल का 105 रुपये चुकाना पड़ेगा। वहीं दूसरे बैंक से 30 हजार रुपये निकालने के लिए बार अतिरिक्त निकासी का 60 रुपये चुकाना होगा।
क्रेडिट कार्ड से खरीदारी पर आमतौर पर दुकानदार 1.5 से 2.5 फीसदी तक अतिरिक्त मांगते हैं। यह रिजर्व बैंक के दिशा-निर्देश का खुला उल्लंघन है। नियमों के मुताबिक बैंक दुकानदार को इस शर्त पर कार्ड स्वाइप मशीन देते हैं कि वह इसके लिए ग्राहकों से किसी तरह का अतिरिक्त राशि नहीं वसूलेंगे, बल्कि वे स्वयं इसका वहन करेंगे।
Comments