Breaking News

चंद्रशेखरन को टाटा ने बनाया नया चेयरमैन

बिजनस            Jan 12, 2017


मल्हार मीडिया ब्यूरो।

टाटा ने नटराजन चंद्रशेखरन को अपनी अपना नया चेयरमैन नियुक्त किया है। इसके साथ ही कंपनी में पूर्व अध्यक्ष साइरस मिस्त्री को हटाए जाने के बाद से जारी अनिश्चितताओं का अंत हो गया है। चंद्रशेखरन 21 फ़रवरी को अपना पदभार ग्रहण करेंगे।

साइरस मिस्त्री की विदाई के बाद टाटा सन्स के अंतरिम अध्यक्ष की कमान रतन टाटा को सौंपी गई थी। टाटा सन्स टाटा की विभिन्न कंपनियों की होल्डिंग कंपनी है जिनमें जगुआर लैंड रोवर जैसी कार बनानेवाली कंपनी से लेकर, स्टील और नमक बनानेवाली कंपनी तक शामिल हैं।

पिछले साल अक्तूबर में टाटा बोर्ड ने साइरस मिस्त्री को हटाने के फ़ैसले के बाद नए अध्यक्ष के चुनाव के लिए पाँच सदस्यों की एक समिति बनाई थी जिसमें रतन टाटा भी शामिल थे। समिति को चार महीने के भीतर नए अध्यक्ष का चुनाव करना था जिसने एकमत से एन चंद्रशेखरन के नाम की सिफ़ारिश की।
टाटा सन्स के बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर्स ने गुरूवार को एक बैठक कर समिति की सिफ़ारिश पर मुहर लगाते हुए एन चंद्रशेखरन को कंपनी का एक्ज़ेक्यूटिव चेयरमैन नियुक्त कर दिया।

गौरतलब है कि साइरस मिस्त्री को टाटा समूह ने अचानक चेयरमैन पद से हटा दिया था। कंपनी के साथ चंद्रशेखरन का साथ तीन दशक पुराना है. उन्होंने 1987 में टाटा के लिए काम शुरू किया। वे टाटा की एक प्रमुख कंपनी टीसीएस या टाटा कंसल्टेंसी सर्विस के सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्टर रह चुके हैं।
पिछले साल अक्तूबर में उन्हें टाटा सन्स के बोर्ड में डायरेक्टर नियुक्त किया गया था।



इस खबर को शेयर करें


Comments