मल्हार मीडिया ब्यूरो।
ऑल इंडिया पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन का कहना है कि उससे संबंधित देश भर के सभी पेट्रोल पंप सोमवार से एचडीएफ़सी और एक्सिस बैंकों के डेबिट और क्रेडिट कार्ड स्वीकार नहीं करेंगे। एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय बंसल की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि सोमवार से सभी पेट्रोल पंप इन दोनों बैंकों के क्रेडिट और डेबिट कार्ड स्वीकार करना बंद कर देंगे।
उन्होंने कहा कि हमें एचडीएफ़सी और एक्सिस बैंक ने बताया है कि वो नौ जनवरी 2017 से क्रेडिट कार्डों से हुई बिक्री पर एक प्रतिशत और डेबिट कार्ड से हुई बिक्री पर 0.25 प्रतिशत शुल्क लेंगे।उन्होंने कहा, हम नौ जनवरी से एचडीएफ़सी और एक्सिस बैंक के कार्ड स्वीकार नहीं करेंगे। बाक़ी बैंक, जो ये शुल्क नहीं लगाएंगे उनके कार्ड स्वीकार किए जाएंगे।
बंसल का कहना है कि बैंकों ने इस शुल्क की वजह आरबीआई के 16 दिसंबर को जारी एक सर्कुलर को बताया है। उनका कहना है कि बैंक कुल बिक्री का एक प्रतिशत एमडीआर शुल्क चार्ज करेगी जिसकी वजह से डीलरों का नुक़सान होगा।
पंजाब पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के उपाध्यक्ष अशोक थापर का कहना है वे ऑल इंडिया पेट्रोलियम एसोसिएशन के इस फ़ैसले का पूर्ण समर्थन करेंगे। एसोसिएशन का आरोप है कि उन्हें बैंकों से बिक्री की रकम मिलने में हो रही देरी से भी दिक्कतें हो रही हैं।
गौरतलब है कि पिछले महीने केंद्र सरकार ने कार्ड से तेल ख़रीददारी पर 0.75 प्रतिशत की छूट का ऐलान किया था। नोटबंदी के बाद अभी भी लोगों के पास कैश की कमी है ऐसे में पेट्रोल पंपों पर बिक्री के लिए कार्ड न स्वीकार किए जाने से आम लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।
Comments