Breaking News

उबर ने भोपाल में शुरु किया उबर-एक्स

बिजनस            Mar 07, 2017


मल्हार मीडिया।
विश्व की सबसे बड़ी ऑन-डिमांड राइड-शेयरिंग कंपनी उबर ने आज मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में उबर-एक्स लॉन्च करने की घोषणा की। यात्री अब उबर-एक्स के साथ बड़ी सेडान गाड़ियों में प्रमुख ड्राइवर-पार्टनर्स के साथ सफर कर सकेंगे। यह सुविधा भी सिर्फ एक बटन दबाने पर उपलब्ध होगी।

शैलेष सावलानी, जनरल मैनेजर, उबर भोपाल ने कहा, “अन्य भारतीय शहरों में उबर-एक्स को मिले बेहतरीन प्रतिसाद और भोपाल में उबर-गो के लिए हमें जो समर्थन प्राप्त हुआ है, उसके मद्देनजर हम इस शहर में अपनी नई उत्पाद सेवा को शुरु करते हुए उत्साहित हैं। इस उत्पाद के जरिये हम अपने यात्रियों को आरामदायक यात्रा के लिए एक अन्य विकल्प प्रदान करने का लक्ष्य रखते हैं।”

उबर के यूजर्स बस अपने ऐप पर लॉग-इन कर स्क्रीन के नीचे बिल्कुल नई उबर-एक्स राइड का विकल्प देख सकते हैं और इस सुविधा का उपयोग कर सकते हैं।

उबर-एक्स की कीमतें इस प्रकार हैं:
बेस किराया – रु. 40
प्रति किमी – रु. 10
प्रति मिनट – रु. 1
न्यूनतम किराया – रु. 60
कैंसेलेशन किराया – रु. 60

 



इस खबर को शेयर करें


Comments