मल्हार मीडिया ब्यूरो।
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 से पहले सियासी पारा चढ़ चुका है। अब नई दिल्ली सीट से भाजपा उम्मीदवार प्रवेश वर्मा के खिलाफ नई दिल्ली के मंदिर मार्ग थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। भाजपा प्रत्याक्षी प्रवेश वर्मा के खिलाफ आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगा है। इससे दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।
नई दिल्ली जिले के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफिसर ने मंदिर मार्ग पुलिस स्टेशन के थानाध्यक्ष को पत्र लिखकर प्रवेश वर्मा के खिलाफ शिकायत पर एफआईआर दर्ज करने के लिए कहा था। पुलिस ने प्रवेश वर्मा के खिलाफ संज्ञेय अपराध के तहत मामला दर्ज किया है।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मंदिर मार्ग पुलिस स्टेशन में भाजपा उम्मीदवार प्रवेश वर्मा के खिलाफ दी गई शिकायत में कहा गया है कि भाजपा उम्मीदवार प्रवेश साहिब सिंह वर्मा मंदिर मार्ग, पुलिस स्टेशन के पास वाल्मीकि मंदिर के परिसर में नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं को जूते बांट रहे थे।
भाजपा उम्मीदवार प्रवेश वर्मा को लेकर एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि भाजपा प्रत्याशी नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र की महिलाओं को जूते पहना रहे हैं। वीडियो बड़े स्तर पर वायरल हो रही है।
आम आदमी पार्टी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से प्रवेश वर्मा का एक वीडियो जारी किया है। इसमें दावा किया जा रहा है कि वह महिला वोटर को जूते पहना रहे हैं। आप ने वीडियो के साथ लिखा कि क्या चुनाव आयोग को लोकतंत्र की हत्या होती हुई नहीं दिख रही है. एकतरफ नई दिल्ली विधानसभा से बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा खुलेआम सड़कों पर जूते बांट रहे। उसका फोटो और वीडियो बनवा रहे।
वहीं दूसरी तरफ जिला निर्वाचन अधिकारी कह रहे हैं कि ऐसा कुछ हो ही नहीं रहा है। खुलेआम आचार संहिता के उल्लंघन के इस वीडियो के बाद भी अगर चुनाव आयोग इस पर कार्रवाई नहीं करता है तो फिर चुनाव और लोकतांत्रिक प्रक्रिया का क्या मतलब रह जाता है।
अधिवक्ता ने दी शिकायत
रिटर्निंग अधिकारी के आदेश के अनुसार, अधिवक्ता रजनीश भास्कर ने व्हाट्सएप के माध्यम से एक शिकायत दर्ज कराई। इसमें आरोप लगाया गया कि नई दिल्ली सीट के लिए भाजपा उम्मीदवार प्रवेश वर्मा मंदिर मार्ग पुलिस स्टेशन के पास वाल्मीकि मंदिर में मतदाताओं को जूते बांट रहे थे। शिकायतकर्ता ने दो वीडियो प्रस्तुत किए हैं जिसमें कथित तौर पर वर्मा महिलाओं को जूते बांटते हुए दिखाई दे रहे थे।
नियमों के तहत जनप्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 (1) (ए) की धारा 123 के तहत, किसी उम्मीदवार या उनके एजेंट या उम्मीदवार की सहमति से किसी भी व्यक्ति द्वारा मतदाता को कोई उपहार, रिश्वत आदि वितरित करना भ्रष्ट आचरण माना जाता है।
नई दिल्ली विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। नामांकन दाखिल करने के बाद प्रवेश वर्मा ने कहा कि आज मैंने नामांकन दाखिल किया है। हम सब मिलकर अच्छे से चुनाव लड़ेंगे और निश्चित रूप से भाजपा की जीत होगी। वहीं दूसरी तरफ मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार सतीश उपाध्याय, कालकाजी विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी ने भी नामांकन कर दिया है।
Comments