Breaking News

खातेगांव में बोले शिवराज काहे की कांग्रेस क्यों कोई कांग्रेस में रहे

चुनाव            Apr 14, 2024


मल्हार मीडिया ब्यूरो।

सारे विचारवान लोग आज कांग्रेस छोड़ रहे हैं और कांग्रेस की हालत तो यह हो गई है कि एक ही उदाहरण देख लें रायबरेली, रायबरेली से पहले इंदिरा गांधी की लड़ी थी।

यह बात पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने खातेगांव में लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान कही। उन्होंने गांधी परिवार पर निशाना साधते हुए कहा कि इंदिरा जी की सीट रायबरेली, सोनिया गांधी जी की सीट रायबरेली, कांग्रेस की परंपरागत सीट रायबरेली आज रायबरेली में कांग्रेस के पास उम्मीदवार नहीं है दुर्गति ऐसी हुई है मैडम सोनिया गांधी ने कह दिया कि अब मैं नहीं लड़ती बैक डोर एंट्री हो गई राज्यसभा में पहुंच गई।

अमेठी से राहुल गांधी लड़ते थे भैया देखो मैं तो भाजपा का साधारण कार्य करता हूं अभी 12वाँ चुनाव लड़ रहा हूं 6 विधानसभा के बुधनी से जीते, पांच लोकसभा के विदिशा से जीते, कोई कहता है कि इधर-उधर से लड़ना है तो हम कहते हैं हम तो यहीं से लड़ेंगे जहां जनता की सेवा की है।

लेकिन सोनिया गांधी मैदान छोड़ गईं और राहुल गांधी अमेठी से बायनॉड चले गए।

जिस पार्टी के सर्वोच्च नेता की हैसियत अपने क्षेत्र से चुनाव जीतने की नहीं है बताओ पार्टी का कभी चुनाव जीत सकती है?

विचारवान कांग्रेसी भारतीय जनता पार्टी में आ रहे हैं और वहां करेंगे क्या.... कांग्रेस में ढोल में ना मदरिया में कांग्रेस के बाद बचा क्या है...!

अभी नवरात्रि चल रही है मैं मैया से एक ही प्रार्थना करता हूं नहीं विद्या, नहीं बाहुबल नहीं खर्चन के दाम मुझे विद्या नहीं चाहिए मुझे बाल नहीं चाहिए, मुझे पैसा नहीं चाहिए, मुझे स्वर्ग भी नहीं चाहिए मुझे मुक्ति भी नहीं चाहिए मां मुझे तो तू मरने के बाद भी इसी जनता के बीच में पैदा करना ताकि बार-बार इसकी सेवा करते रहें।

जब तक करोड़ों आत्माएं बंधन में है हम मुक्त होकर क्या करेंगे और इसलिए जिस भी पद पर रहे वहां रहकर जनता की सेवा करेंगे और सेवा का काम होगा केवल भारतीय जनता पार्टी के माध्यम से!

 



इस खबर को शेयर करें


Comments