तो बस्तर सूटेड-बूटेड खेवनहारों के हवाले

खरी-खरी            Sep 17, 2016


कमल शुक्ला। तो अब बस्तर इन्हीं के हवाले कर दिया गया है , यही है पुलिस और सरकार समर्थित बस्तर के रखवाले , इनमे से एक का भी दम नहीं कि बिना सुरक्षा के बस्तर के किसी शहर से दूर किसी गाँव का सैर कर आये। सूटेड-बूटेड बस्तर के खेवनहारों में अपना नेता खोजिये आदिवासियों !! बस्तर अब लंगोटी वालों का नहीं , अब बस्तर आपका नहीं , इन्ही का हो गया ह। | रमन सिंह ने बस्तर की संपूर्ण ठेकेदारी इन्ही को सौंप दी है। इन्होंने अब ठाना है , बस्तर से दूर ---- -- को भगाना है। अब भी नहीं समझे ?? आपके लाखों सगा संबंधी तो पडोसी राज्यों में भाग ही चुके है अब अपना बोरिया बिस्तर बाँध लो , इस देश में तो कहीं भी आपके लिए ठौर नहीं दिख रहा। या फिर समाज के दलाल, कुर्सी प्रेमी, स्वार्थी और चाटुकार नेताओं को सबक सिखाते हुए अपने अस्तित्व की लड़ाई के लिए नगाड़ा बजा दो। फेसबुक वाल से


इस खबर को शेयर करें


Comments