नितिन दुबे। भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश में चुनाव के चलते वहां की सडको ओर चौराहों पर सेना के बड़े-बड़े पोस्टर लगाकर लोगों से वोट मांग रही है। उनका संदेश है हमने "सर्जिकल स्ट्राइक "को अंजाम दिया है ..हमे वोट दो ..ये क्या बात हुई।
और पूरे देश में उनके लोग सोशल मीडिया में इस मामले को गलत तरीके से पेश कर रहें हैं। ये बहुत गलत बात है ..अभी तो हमने नापाक का इतना कुछ बिगाडा भी नहीं है ..फिर भी इतना हल्ला ..आप कौन होते हो सेना का पोस्टर लगाकर वोट मांगने वाले ..क्या सैनिक आपको वोट दिलाने के लिए लड रहें हैं ?
देश की जनता ने आपको भारत की सुरक्षा के लिए वोट दिया है ..आप देश पर अहसान नहीं कर रहे हैं ..उल्टा देश ने आप पर अहसान किया है ..मैं किसी दल का विरोध नहीं कर रहा हूं ..ये आम नागरिक की आवाज है ..इस देश ने बहुत महात्मा ओर महापुरूष बनाए हैं। लेकिन किसी ने देश नहीं बनाया है ..अब यही नेता सेना से सबूत मांग रहे हैं ..आज आप में हैं कल किसी और दल में होंगे .
भारत माता अपनी गोद में असंख्य वीरों को सुलाती हैं ..कोई भी गोद से उठकर अपनी जान देने को तैयार हो जाएगा .
आप राजनेतिक हैं थोडे..सच्चे देश भक्त भी बनो ..वोट तो कागज का टुकडा है , नेता जी कभी भी मिल जाएगा ..
जय हिन्द। नितिन दुबे से संपर्क: 9630130003
Comments