Breaking News

आजम के बजाय 36 अन्य मुस्लिम विधायक अखिलेश के लिए मुफीद साबित होंगे

खरी-खरी            Mar 22, 2022


शैलेष शर्मा।
अखिलेश यादव का लोकसभा सीट छोड़ने का निर्णय उनके लिए और उनके दल के लिए सही दिशा में लिया गया कदम है।

क्योंकि ये नहीं भूलें कि यदि भाजपा को विगत विधानसभा चुनाव में यदि तीन करोड़ अस्सी लाख वोट मिले तो समाजवादी पार्टी को भी तीन करोड़ वोट मिले हैं।

इतने वोटर के विश्वास को कायम रखना कोई आसान बात नहीं है और ये विश्वास सिर्फ और सिर्फ लखनऊ में उन वोटर के बीच रह कर उनके मुद्दे उठा कर ही किया जा सकता है।

लेकिन आजम खान को अखिलेश यादव का अपने साथ रखने का निर्णय कोई बहुत अच्छा निर्णय नहीं है क्योंकि अब आज़म खान अखिलेश के लिए उतने उपयोगी नहीं है।

इसका सबसे बड़ा कारण उनका मुसलमान होना और उनकी विवादस्पद छवि है, उनके लखनऊ में रहने से भाजपा और संघ को ध्रुवीकरण करने में सहायता मिलेगी।

दूसरा मुख्य कारण है आज़म की महिला विरोधी सोच, अब वे जो भी बोलेंगे उनके ख़िलाफ़ भाजपा और संघ गोलबंदी करेगा।

इससे बेहतर होगा कि इस समय समाजवादी पार्टी के पास 36 दूसरे मुस्लिम विधायक हैं जिनमें से कुछ की छवि आज़म से ज़हीन और बेहतर है।

दर्जनों मुकदमों से लदे आज़म अखिलेश के लिए मददगार होने के बजाय बोझ साबित होंगे उनके बयान सदन में हंगामा पैदा करेंगे और इस हंगामे से सरकार विपक्ष को जबाब देने की जबाबदेही से बच जाएगी।

इस समय आवश्यकता है कि सदन पूरा चले ताकि विपक्ष को सरकार को घेरने का मौका मिले।

 



इस खबर को शेयर करें


Comments