मल्हार मीडिया भोपाल।
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में पिछले चार दिनों से जारी करणी सेना का आंदोलन बुधवार रात को खत्म हो गया।
प्रदेश सरकार के कैबीनेट मंत्री अरविंद भदोरिया ने अनशनकर्ताओं को जूस पिलाकर उनका आंदोलन खत्म करवाया और ज्ञापन लेकर करणी सेना के पदाधिकारियों को यह स्पष्ट किया है कि प्रदेश सरकार से संबंधित मांगों को एक अपर मुख्य सचिव स्तर के अधिकारी की कमेटी बनाकर हल किया जाएगा।
इससे पहले प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने संकेत दिए थे कि आंदोलनकारियों को मना लिया जाएगा।
श्री मिश्रा ने कहा था कि करणी सेना के कार्यकर्ता हमारे ही लोग हैं। हम उन्हें मना लेंगे।
गौरतलब है कि भोपाल के भेल इलाके में महात्मा गांधी चौराहे पर बीत चार दिनों से करणी सेना के कार्यकर्ता डटे हुए थे।
21 सूत्री मांगों के साथ भूख हड़ताल पर बैठे करणी सेना के लल्लन सिंह राजपूत की तबीयत बीती रात बिगड़ गई थी। बुधवार को गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा था कि आंदोलनकारियों को मना लिया जाएगा।
Comments