मल्हार मीडिया भोपाल।
मध्यप्रदेश सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के तबादला आदेश जारी किए हैं।
आदेशानुसार आईएएस अनुपम राजन, (1993), मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, मध्यप्रदेश, भोपाल तथा पदेन प्रमुख सचिव, मध्यप्रदेश शासन, विधि एवं विधायी कार्य विभाग के स्थान पर अब प्रमुख सचिव, मध्यप्रदेश शासन, उच्च शिक्षा विभाग तथा प्रमुख सचिव, मध्यप्रदेश शासन उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग (अतिरिक्त प्रभार) संभालेंगे
आईएएस अमित राठौर (1996), प्रमुख सचिव, मध्यप्रदेश शासन, वाणिज्यिक कर विभाग तथा प्रमुख सचिव, मध्यप्रदेश शासन, कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग (अतिरिक्त प्रभार)
प्रमुख सचिव, मध्यप्रदेश शासन, वित्त विभाग तथा प्रमुख सचिव, मध्यप्रदेश शासन, वाणिज्यिक कर विभाग तथा प्रमुख सचिव, मध्यप्रदेश शासन, कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग (अतिरिक्त प्रभार)
आईएएस सुखवीर सिंह, (1997), प्रमुख सचिव, मध्यप्रदेश शासन उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग तथा प्रमुख सचिव, मध्यप्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग (अतिरिक्त प्रभार)
के स्थान पर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, मध्यप्रदेश, भोपाल तथा पदेन प्रमुख सचिव, मध्यप्रदेश शासन, विधि एवं विधायी कार्य विभाग (केवल निर्वाचन संबंधी कार्य के लिए) संभालेंगे
आईएएस रवीन्द्र सिंह (2004), आयुक्त-सह-संचालक, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण, मध्यप्रदेश तथा प्रबंध संचालक, मध्यप्रदेश राज्य भण्डार गृह निगम, भोपाल (अतिरिक्त प्रभार)
कमिश्नर, शहडोल संभाग, शहडोल
आईएएस श्रीमन शुक्ल (2007), प्रबंध संचालक, कृषि विपणन बोर्ड-सह-आयुक्त, मण्डी, मध्यप्रदेश, भोपाल तथा सचिव, मध्यप्रदेश शासन, योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग एवं सदस्य सचिव, राज्य योजना आयोग, भोपाल तथा आयुक्त, आर्थिक एवं सांख्यिकी, मध्यप्रदेश, भोपाल (अतिरिक्त प्रभार)
आईएएस सिबि चक्रवर्ती एम. (2008), प्रबंध संचालक, मेट्रो रेल कॉर्पोरशन लिमिटेड, भोपाल तथा सचिव, मध्यप्रदेश शासन, परिवहन विभाग (अतिरिक्त प्रभार)
आईएएस ऋषि गर्ग (2013), उप सचिव, मध्यप्रदेश शासन, कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग
आयुक्त-सह-संचालक, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण, मध्यप्रदेश तथा प्रबंध संचालक, मध्यप्रदेश राज्य भण्डार गृह निगम, भोपाल (अतिरिक्त प्रभार)
सदस्य सचिव, राज्य योजना आयोग, भोपाल तथा आयुक्त, आर्थिक एवं सांख्यिकी, मध्यप्रदेश, भोपाल (अतिरिक्त प्रभार)
उप सचिव, मध्यप्रदेश शासन
आईएएस एस. कृष्ण चैतन्य (2013), मुख्य कार्यपालन अधिकारी, रोजगार गारंटी परिषद, भोपाल
प्रबंध संचालक, मेट्रो रेल कॉर्पोरशन लिमिटेड, भोपाल
उप सचिव, मध्यप्रदेश शासन
आईएएस अवि प्रसाद (2014), उप सचिव, मध्यप्रदेश शासन मुख्य कार्यपालन अधिकारी, रोजगार गारंटी परिषद, भोपाल
उप सचिव, मध्यप्रदेश शासन आईएएस अनिरूद्ध मुकर्जी, भाप्रसे (1993), विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी, मध्यप्रदेश भवन, नई दिल्ली को अपने वर्तमान कर्तव्यों के साथ-साथ अस्थाई रूप से आगामी आदेश तक प्रमुख सचिव, मध्यप्रदेश शासन, लोक परिसंपत्ति प्रबंधन विभाग तथा प्रबंध संचालक, मध्यप्रदेश राज्य परिसंपत्ति प्रबंधन कंपनी, भोपाल का प्रभार अतिरिक्त रूप से सौंपा जाता है एवं उपरोक्त के कम में श्री डी.पी. आहूजा (1996) को प्रमुख सचिव, मध्यप्रदेश शासन, लोक परिसंपत्ति प्रबंधन विभाग तथा प्रबंध संचालक, मध्यप्रदेश राज्य परिसंपत्ति प्रबंधन कंपनी, भोपाल का सौंपा गया अतिरिक्त प्रभार एतद् द्वारा निरस्त किया जाता है।
आईएएस एम. सेलवेन्द्रन, भाप्रसे (2002), सचिव, मध्यप्रदेश शासन, किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग तथा पंजीयन महानिरीक्षक एवं अधीक्षक, मुद्रांक, मध्यप्रदेश, भोपाल (अतिरिक्त प्रभार) को अपने वर्तमान कर्तव्यों के साथ-साथ अस्थाई रूप से आगामी आदेश तक प्रबंध संचालक, कृषि विपणन बोर्ड-सह-आयुक्त, मण्डी, मध्यप्रदेश, भोपाल का प्रभार अतिरिक्त रूप से सौंपा जाता है।
आईएएस धनराजू एस., भाप्रसे (2009), वि.क.अ. सह-आयुक्त, वाणिज्यिक कर, इन्दौर तथा वि.क.अ.-सह-श्रम आयुक्त, मध्यप्रदेश, इन्दौर (अतिरिक्त प्रभार) को अपने वर्तमान कर्तव्यों के साथ-साथ अस्थाई रूप से आगामी आदेश तक सचिव, मध्यप्रदेश शासन, वाणिज्यिक कर विभाग का प्रभार अतिरिक्त रूप से सौंपा जाता है।
उपरोक्तानुसार आईएएस श्रीमन शुक्ल द्वारा कमिश्नर, शहडोल संभाग, शहडोल का कार्यभार ग्रहण करने पर श्री बाबू सिंह जामोद, भाप्रसे (2006), कमिश्नर, रीवा संभाग रीवा तथा कमिश्नर, शहडोल संभाग, शहडोल (अतिरिक्त प्रभार) केवल कमिश्नर, शहडोल संभाग, शहडोल के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त होंगे।
Comments