Breaking News

भाजपा विधायक समर्थक ने बल्ले से रेस्टोरेंट संचालक को पीटा

खास खबर            Apr 01, 2024


 मल्हार मीडिया ब्यूरो इंदौर।

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में मंत्री के बेटे के द्वारा मारपीट किए जाने का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि इंदौर में भाजपा विधायक मधु वर्मा के समर्थक द्वारा मारपीट करने का एक वीडियो सामने आया है।

इस वीडियो में पुलिस की मौजूदगी में ही आरोपी ने क्रिकेट बल्ले से कैफे संचालक की पिटाई कर डाली।

इसके अलावा आरोपी ने कैफे की महिला कर्मचारी से भी अभद्रता की. यह घटना कैफे में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो सामने आया है।

वहीं इस मामले में भंवरकुआं थाना प्रभारी राजकुमार यादव का कहना है कि मारपीट की शिकायत आई है, सीसीटीवी भी सामने आया है, इस मामले में उचित कार्रवाई की गई है।

पुलिस बनी रही मूकदर्शक

यह पूरा मामला इंदौर के स्टूडेंट एरिया भंवरकुआं का है, जहां भाजपा विधायक मधु वर्मा के समर्थकों ने एक कैफे संचालक की पिटाई कर दी।

मामले की सूचना मिलते पर भंवरकुआं पुलिस मौके पर पहुंची. इस दौरान आरोपी ने पुलिस के सामने ही क्रिकेट बल्ले से कैफे संचालक की पिटाई कर दी और पुलिस मूकदर्शक बनी रही।

इस दौरान भंवरकुआं थाने के सात पुलिसकर्मी मौजूद रहे, इसके बावजूद आरोपी ने बेकाबू होकर कैफे संचालक की पिटाई कर दी।

बताया जा रहा कि कैफे संचालक और बीजेपी विधायक के समर्थकों के बीच हुए इस विवाद के बाद पुलिस समझौते का दबाव बना रही थी।

कैफे संचालक से मारपीट करने वाला आरोपी इंदौर के राऊ से भाजपा विधायक मधु वर्मा का समर्थक कपिल हार्डिया है।

इस मामले में मारपीट का सीसीटीवी फुटेज सामने आने पर पुलिस ने अपराध दर्ज कर लिया है।

इंदौर की राजनीति गरमाई

वहीं इस मामले के सामने आने के बाद जिले में राजनीति भी शुरू हो गई है। कांग्रेस ने भाजपा विधायक मधु वर्मा के समर्थकों पर गुंडागर्दी का आरोप लगाया है।

वहीं अपने ऊपर लगे आरोप पर विधायक मधु वर्मा का कहना है कि पिटाई करने वाला ही नहीं बल्कि कैफे संचालक भी उनका समर्थक है। जिसने गलत किया है उस पर पुलिस ने कार्रवाई की है।

 



इस खबर को शेयर करें


Comments