Breaking News

शिवराज से बोले भोपाली, मामा मिस वी यू जवाब मिला मैं भी मिस कर रहा हूं

खास खबर            Aug 25, 2024


मल्हार मीडिया भोपाल।

मध्यप्रदेश के लोकप्रिय भाजपा नेता श्री शिवराज सिंह चौहान के दिल में यह दर्द हमेशा ताजा रहता है। जिस प्रकार से उन्हें मुख्यमंत्री के पद से हटाया गया। उनके नेतृत्व में चुनाव जीतने के बाद, उन्हें मुख्यमंत्री नहीं बनाया गया।

यहां तक की उनसे उनके उत्तराधिकारी के बारे में विचार विमर्श भी नहीं किया गया। यह घटना इतिहास के पन्नों में तो दर्ज है परंतु शिवराज सिंह चौहान इतिहास की किताब के पन्नों को हर बार पलटते रहते हैं।

आज भी जब एक व्यक्ति ने ने कहा कि "मामा वी मिस यू" तो जवाब में श्री शिवराज सिंह ने भी कहा कि, 'मैं भी मिस कर रहा हूं'। इस संवाद में उस घटना का जिक्र नहीं है परंतु यह पूरा संवाद सिर्फ उस घटना पर आधारित है।

महाराष्ट्र के जलगांव में लखपति दीदी कार्यक्रम में शामिल होने के बाद केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान भोपाल पहुंचे। राजा भोज एयरपोर्ट पर उतरने के बाद शिवराज अपने आवास की ओर आ रहे थे। यहां पिछले तीन दिन से मौसम खराब है और लगातार बारिश हो रही है। रास्ते में रेतघाट के पास खडे़ लोगों ने जैसे ही शिवराज को देखा तो उन्हें हाथ हिलाकर अभिवादन किया।

ऐसे मौसम में, देश के दूसरे केंद्रीय मंत्री या तो सड़क किनारे खड़ी जनता को देखते ही नहीं है या फिर कांच के अंदर से ही हाथ हिलाकर अभिवादन स्वीकार कर लेते हैं परंतु वक्त का पूरा उपयोग और मौके का अधिकतम फायदा, शिवराज सिंह से सीखिए। वह ना केवल रुक गए बल्कि अपने वाहन से नीचे उतर गए।

रेतघाट पर शिवराज रुके और लोगों से मेल-मुलाकात की। इसी दौरान लोगों ने उनसे चाय पीने का अनुरोध किया तो उन्होंने "मामा टी स्टॉल" पर चाय पी। हल्की बारिश के बीच चाय की चुस्कियां लेने के बाद शिवराज पान खाने के लिए पान की दुकान पर पहुंचे। पान वाले ने शिवराज से पूछा कि कैसा पान लगाऊं तो उन्होंने कहा छालिया (सुपारी) डाल दो।

पान खाने के बाद शिवराज जैसे ही पैसे देने लगे तो पान दुकानदार ने पैसे लेने से मना करते हुए कहा- पैसे रहने दीजिए। आप बडे़ भाई हैं सिर पर हाथ रख दीजिए। हालांकि जिद के बाद शिवराज ने पैसे दिए और कंधे पर हाथ रखा। इस दौरान शिवराज के साथ सेल्फी लेने वालों की भीड़ लगी रही।

 


Tags:

union-agriculture-minister-shivraj-singh-chauhan bhopal-rait-ghat bhopali-said-mama-miss-u

इस खबर को शेयर करें


Comments