CS वीरा राणा सेवानिवृत, IAS नीरज मंडलोई प्रमोट, स्मिता को अतिरिक्त प्रभार

खास खबर            Sep 30, 2024


मल्हार मीडिया भोपाल।

मध्यप्रदेश सरकार में मुख्य सचिव वीरा राणा के रिटायरमेंट के साथ ही 1993 बैच के आईएएस नीरज मंडलोई को प्रमोट किया गया हैं। उन्हें राजस्व बोर्ड के अध्यक्ष की कमान सौंपी गई है।

मंडलोई नगरीय विकास एवं आवास के प्रमुख सचिव थे। वहीं खेल एवं युवा कल्याण विभाग की अपर मुख्य सचिव स्मिता भारद्वाज को माध्यमिक शिक्षा मंडल का अध्यक्ष बनाया गया है।

 स्मिता के पास खेल एवं युवा कल्याण विभाग का अतिरिक्त प्रभार भी रहेगा। इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिया गया है।

मध्यप्रदेश के लिए आज सोमवार 30 सितंबर का दिन प्रशासनिक हलचल से भरा रहा। मप्र की मुख्य सचिव वीरा राणा आज सेवानिवृत्त हो गई हैं, उनकी जगह पर 1989 बैच के आईएएस अनुराग जैन को नया सीएस नियुक्त किया गया हैं।

वहीं वीरा राणा के रिटायरमेंट के साथ ही 1993 बैच के आईएएस नीरज मंडलोई प्रमोट हो गए। उन्हें राजस्व बोर्ड के अध्यक्ष की कमान सौंपी गई है। इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिया गया है।

इधर, खेल एवं युवा कल्याण विभाग की अपर मुख्य सचिव स्मिता भारद्वाज को माध्यमिक शिक्षा मंडल का अध्यक्ष बनाया गया है। स्मिता के पास खेल एवं युवा कल्याण विभाग का अतिरिक्त प्रभार भी रहेगा।

 

 


Tags:

government-of-madhya-pradesh vira-rana-chief-secretary big-administrative-changes-in-madhya-pradesh ias-niraj-mandloi-pramoted ias-smita-bharadwaj-education-board

इस खबर को शेयर करें


Comments