आईएएस के खिलाफ पहली बार आया निंदा प्रस्ताव

खास खबर            Dec 14, 2024


मल्हार मीडिया भोपाल।

भोपाल नगर निगम परिषद ने शुक्रवार 12 दिसंबर को आईएएस निधि सिंह के ख़िलाफ़ निंदा प्रस्ताव पारित किया। यह प्रस्ताव बीसीएलएल डायरेक्टर मनोज राठौर के ख़िलाफ़ उनके सार्वजनिक बयान के कारण लाया गया। महापौर मालती राय और नेता प्रतिपक्ष शबिस्ता जकी समेत सभी पार्षदों ने प्रस्ताव का समर्थन किया। यह प्रस्ताव अब केंद्र सरकार को भेजा जाएगा।

भोपाल नगर निगम परिषद में ऐसा पहली बार हुआ है कि किसी आईएएस अधिकारी के ख़िलाफ़ निंदा प्रस्ताव लाया गया है। यह घटनाक्रम अपर आयुक्त और बीसीएलएल सीईओ निधि सिंह द्वारा बीसीएलएल डायरेक्टर और पार्षद मनोज राठौर के बारे में सार्वजनिक रूप से की गई टिप्पणी के बाद हुआ। परिषद की बैठक में सभी पार्षदों ने इस प्रस्ताव का समर्थन किया।

परिषद अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी ने बताया कि यह प्रस्ताव राज्य सरकार के ज़रिए केंद्र सरकार के कार्मिक मंत्रालय को भेजा जाएगा। दिलचस्प बात यह है कि यह प्रस्ताव बैठक के दौरान ही तैयार किया गया और सभी पार्षदों ने उस पर हस्ताक्षर किए।

निधि सिंह 2019 बैच की आईएएस अधिकारी हैं। एमपी कैडर मिलने के बाद, उन्होंने अपने प्रोबेशन पीरियड में राजगढ़ जिले में काम किया। जुलाई 2021 में उन्हें बड़नगर में एसडीएम के रूप में उनकी पहली पोस्टिंग मिली। पोस्टिंग के एक साल के अंदर ही उनका बीजेपी के एक पूर्व विधायक से विवाद हो गया।

नोएडा की रहने वाली निधि सिंह ने कंप्यूटर साइंस में बीटेक किया है। 1987 में जन्मी निधि सिंह आईएएस बनने से पहले भारतीय राजस्व सेवा (IRS) की अधिकारी थीं। उन्होंने दिसंबर 2016 से अप्रैल 2019 तक नागपुर ज़ोन में काम किया। इसके बाद, उन्होंने आईएएस परीक्षा पास की और उन्हें अखिल भारतीय स्तर पर 289वीं रैंक मिली।

 


Tags:

ias-nidhi-singh

इस खबर को शेयर करें


Comments