मल्हार मीडिया भोपाल।
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में मुख्यमंत्री मोहन यादव की सुरक्षा में बड़ी चूक सामने आई है। मुख्यमंत्री जिस रूट से जाने वाले थे उस रूट पर डीसीपी के आदेश के बाद भी कोहेफिजा थाने का पुलिस बल नहीं पहुंचा।
जांच में पता चला है कि सेट पर मैसेज सुनने के बाद भी थाने में ड्यूटी पर तैनात प्रधान आरक्षक ने इसकी जानकारी स्टाफ को नहीं दी।
इस लापरवाही पर आज बुधवार 9 अक्टूबर को डीसीपी जोन-3 रियाज इकबाल ने कोहेफिजा थाने के प्रधान आरक्षक संदीप बाथम की एक साल के लिए वेतन वृद्धि को रोकने का आदेश जारी किया है।
मामला मंगलवार रात का है। कोहेफिजा थाने से पुलिस बल को खानू गांव चौराहे पर जाने को कहा गया था। प्रधान आरक्षक संदीप बाथम ने किसी भी पुलिस कर्मी को ड्यूटी की जानकारी नहीं दी।
डीसीपी ने आदेश में लिखा कि ड्यूटी के दौरान संदीप बाथम ने निर्देशों की अनदेखी की। यह पुलिस रेग्यूलेशन के पैरा क्रमांक-64 (2) 04 (4) का स्पष्ट उल्लंघन है।
खानु गांव पॉइंट पर कोहेफिजा थाने से कोई कर्मचारी नहीं था। इस वजह से यहां भीड़भाड़ थी। ट्रैफिक में लगे बल ने यहां यातायात क्लियर कराया। इसके बाद सीएम का काफिला रवाना हो सका।
15 जुलाई को भी सीएम की सुरक्षा में चूक का मामला सामने आ चुका है। तब सीएम इंदौर में पौधरोपण कार्यक्रम में पहुंचे थे। यहां उनका काफिला भटक गया था। रेवती रेंज में 12 घंटे में 12 लाख 65 हजार पौधे लगाकर इंदौर ने इतिहास रचा था।
15 जुलाई को भी सीएम की सुरक्षा में चूक का मामला सामने आ चुका है। तब सीएम इंदौर में पौधरोपण कार्यक्रम में पहुंचे थे। यहां उनका काफिला भटक गया था। रेवती रेंज में 12 घंटे में 12 लाख 65 हजार पौधे लगाकर इंदौर ने इतिहास रचा था।
तीन महीने पहले 15 जुलाई को इंदौर में भी सीएम की सुरक्षा में चूक हुई थी। 11 लाख पौधे लगाने के गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड का सर्टिफिकेट लेने रेवती रेंज दोबारा पहुंचे सीएम का काफिला सुपर कॉरिडोर पर डायवर्जन की वजह से भटक गया था। काफिला डेढ़ किमी तक ऐसे रूट पर चला गया था, जो बंद था। पुलिस अफसरों में हड़कंप मचा और आनन-फान काफिले को वापस पलटाया, तब सीएम एयरपोर्ट पहुंच पाए।
ट्रैफिक पुलिस अधिकारियों की इस लापरवाही पर सीएम खासे नाराज हुए थे। एयरपोर्ट पर वापस लौटने के दौरान उन्होंने पूरी व्यवस्था के प्रभारियों को फटकार लगाई। दरअसल, काफिले का प्रभार संभाल रहे एसीपी पूनमचंद यादव भी डायवर्जन को समझ नहीं सके थे। इससे ऐसे मार्ग पर काफिला जा घुसा, जहां आगे रास्ता ही बंद था।
एसीपी पूनमचंद यादव का कहना था कि लौटने के दौरान सुपर कॉरिडोर पर डायवर्जन पॉइंट में थोड़ी गफलत हो गई थी, लेकिन तत्काल सीएम के काफिले को सही और सुरक्षित ढंग से एयरपोर्ट पहुंचा दिया।
Comments